मैक्सवेल ने खोला राज, बोले- जादुई बैट की वजह से लगाया शतक

Maxwell said he has got the best bat ever
मैक्सवेल ने खोला राज, बोले- जादुई बैट की वजह से लगाया शतक
मैक्सवेल ने खोला राज, बोले- जादुई बैट की वजह से लगाया शतक
हाईलाइट
  • मैक्सवेल ने कहा कि मेरे पास दुनिया का बेस्ट बैट है।
  • मैक्सवेल ने गुरुवार को कहा कि मेरे शतक की वजह मेरी जादुई बैट थी।
  • विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने एक राज खोला है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के खिलाफ दूसरे और आखिरी टी-20 मैच में शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने एक राज खोला है। मैक्सवेल ने गुरुवार को कहा कि मेरे शतक की वजह मेरा बैट था। मैक्सवेल ने कहा कि मेरे पास दुनिया का बेस्ट बैट है। मैक्सवेल ने 55 गेंदों पर 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली और नाबाद रहे। आखिरी टी-20 में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 सीरीज में भारत को 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। 

मैक्सवेल ने कहा, "जिस बैट से मैं मैच में बैटिंग कर रहा था, वह बैट मेरे लिए लकी है। जब मैं 18वें ओवर में बैटिंग कर रहा था, तो बैट की हालत खराब होने लगी। मेरे साथी खिलाड़ियों ने मुझे बैट चेंज करने को भी कहा, लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया। मैंने उन्हें कहा कि मैं यह नहीं कर सकता, क्योंकि यह मेरे लिए अभी तक का बेस्ट बैट है। मैंने कई बार चेंजिंग रूम में बैट की बढ़ाई की है और उस वक्त मैं इसे प्रूव करना चाहता था, इसलिए मैंने 50 मारने के बाद बैट की तरफ इशारा किया था।"

मैक्सवेल ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 17वें ओवर में दो चौके मारे थे। इस पर मैक्सवेल ने कहा, "एक मैच में आपको बस एक क्षण की जरूरत होती है। बुमराह का वो ओवर हमारे लिए काफी क्रूशियल था। हमें अंतिम 4 ओवर में 44 रन की दरकार थी। अगर बुमराह के ओवर में 4-5 रन आते, तो हमें बाकी 3 ओवर में 13 के रनरेट से स्कोर करना होता, जो कि मुश्किल होता। यह मुश्किल था, क्योंकि सभी को पता है, बुमराह योर्कर मारने में माहिर हैं, इसलिए मैंने उस ओवर को टारगेट करने का सोचा।" 

मैक्सवेल ने अपनी शानदार बैटिंग का श्रेय बिग बैश लीग को दिया। उन्होंने कहा, "BBL खेलकर मुझे काफी आत्मविश्वास मिला था। मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए मैंने 13 मैच में 331 रन बनाए। मुझे खुद पर यकीन था कि मैं भारत के खिलाफ भी स्कोर करूंगा।" भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज को लेकर मैक्सवेल ने कहा, "वनडे क्रिकेट में लोअर डाउन ऑर्डर पर बैटिंग करना आसान नहीं है। वनडे में ऊपर बल्लेबाजी करना सही होता है, हालांकि यह मैच की स्थिति पर निर्भर करता है।" 


 

Created On :   28 Feb 2019 7:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story