एशियाई एथलेटिक्स: विवाद का हिस्सा बनी पुरुषाें की 100 मीटर फर्राटा दौड़

Mens 100 meter Farrata race of Asian Athletics Championships
एशियाई एथलेटिक्स: विवाद का हिस्सा बनी पुरुषाें की 100 मीटर फर्राटा दौड़
एशियाई एथलेटिक्स: विवाद का हिस्सा बनी पुरुषाें की 100 मीटर फर्राटा दौड़

डिजिटल डेस्क, भुवनेश्वर। एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुष 100 मीटर फर्राटा दौड़ शनिवार को तब विवाद का हिस्सा बन गई, जब खराब शुरुआत के कारण डिसक्वालीफाई किए गए मलेशिया के खेरुल हाफिज के विरोध दर्ज कराने पर एक अन्य एथलीट को भी डिसक्वालीफाई कर दिया गया।

मैदान पर मौजूद तकनीकी प्रतिनिधिमंडल ने कतर के तोसिन जोसफ ओनुगोडे को डिसक्वालीफाई किया, तब स्पर्धा में हिस्सा ले रहे धावकों की शुरुआत का प्रिंट आउट देखने पर पता चला कि उन्होंने गलत शुरुआत की थी। तोसिन गत चैंपियन फेमी सुन ओनुगोडे के भाई हैं, जिन्हें ईरान के हसन ताफतियान ने हराकर पलटवार किया।

हालांकि डिसक्वालीफिकेशन का पदक पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि तोसिन कल ही दौड़ में पांचवें स्थान पर रहे थे। चीन के टेंग शिंगकियांग को भी गलत शुरुआत के कारण डिसक्वालीफाई किया गया। हाफिज ने विरोध आवेदन में दौड़ दोबारा कराने की मांग की, जिसे तकनीकी प्रतिनिधिमंडल ने नकार दिया।

 

Created On :   8 July 2017 11:05 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story