BCCI ई-नीलामी: मीडिया राइट्स के लिए पहले दिन 4,442 करोड़ की बोली

Money on BCCI fixed: A bid of Rs 4,442 crore on the first day in the e-auction of Media Rites
BCCI ई-नीलामी: मीडिया राइट्स के लिए पहले दिन 4,442 करोड़ की बोली
BCCI ई-नीलामी: मीडिया राइट्स के लिए पहले दिन 4,442 करोड़ की बोली

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर एक बार फिर से रुपयों की बारिश होना लगभग तय ही हो गया है। मंगलवार को भारतीय बोर्ड अंतर्गत आयोजित की जाने वाली घरेलू द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के मीडिया राइट्स की ई-नीलामी में स्टार, सोनी और जियो में जमकर प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। भारत की घरेलू द्विपक्षीय श्रृंखलाओं के लिए वैश्विक समग्र मीडिया अधिकार (GCR) को हासिल करने के लिए आयोजित की गई नीलामी के पहले दिन के अंत तक 4,442 करोड़ तक जा पहुंच गई। बता दें यह बोली 2012 में स्टार टीवी की तरफ से लगाई गई रिकॉर्ड बोली (3,851 करोड़) से 15% अधिक हो चुकी है। बता दें GCR में दुनिया भर में टीवी प्रसारण के अधिकार के साथ-साथ 102 मैचों (तीन प्रारूपों में) के लिए डिजिटल अधिकार शामिल हैं जो भारत अगले पांच सालों में घर पर खेलेंगे।

मात्र 3 कंपनियों को सौंपे गए हैं बोली लगाने के तकनीकी अधिकार 
पहली शीर्ष GCR बोली 4176 करोड़ रुपये थी, उसके बाद बोली में 25 करोड़ की वृद्धि से बोली 4201.20 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। नीलामी के दौरान कुछ शीर्ष बोलियां 4201. 20 करोड़, 4,244 करोड़, 4,303 करोड़ और 4,328.25 करोड़ रूपए रहीं। बता दें ई-नीलामी कल सुबह बुधवार को 11 बजे से शुरू होगी। BCCI के मानदंडों के अनुसार, किसी भी बोली लगाने वाले को नहीं पता है कि किसने शीर्ष बोली लगाई है सभी तीन बोली लगाने वाले एक BCCI द्वारा मुहैया कराई गई एक लॉग-इन आईडी के माध्यम से बोली लगा रहे हैं। BCCI को मात्र 3 कंपनियों स्टार, सोनी और जियो ने तकनीकी बोली सौंपी है और फेसबुक, गूगल और यप टीवी जैसी कंपनियां बोली जीतने वाली कंपनी के साथ बाद में समूह बना सकती हैं।

अनुकूल प्रचार ना होने के बावजूद भी BCCI बना लेता है पैसा 
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि "स्टार समूह के पास उनका डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म हॉटस्टार हैं, इसलिए वे फेसबुक या गूगल के साथ भागीदारी करने की संभावना नहीं रखते हैं, लेकिन आप कुछ नहीं कह सकते क्योंकि सोनी ने भी हाल ही में दोनों में से किसी एक के साथ एक कंसोर्टियम में प्रवेश किया है। गूगल के पास यूट्यूब है।" उन्होंने आगे कहा, कि एक बार फिर यह साबित हो गया कि भारत में क्रिकेट बिकता है और कई बार अनुकूल प्रचार नहीं होने के बावजूद भारतीय क्रिकेट पैसा बना लेता है। यह साबित हो गया है कि कोई भी बोली लगाने वाली कंपनी GCR के लिए ही बोली लगाएगी क्योंकि वे टुकड़ों में चीजें नहीं चाहते। स्टार ने IPL की 16,347 करोड़ रुपये की बोली के दौरान यह दिखाया। यहां भी GCR ने व्यक्तिगत वर्ग की कीमतों को पीछे छोड़ दिया है।

भारत में अधिक है क्रिकेट प्रशंसकों की संख्या 
इस बार होने वाली प्रसारणों की नीलामी पर लोढ़ा समिति की सिफारशों का भी असर है। बता दें प्रसारण अधिकारों की नीलामी साल 2018 से 2023 (5 साल) के लिए हुई है। गौरतलब है कि दुनिया में भारतीय क्रिकेट फैंस की संख्या काफी ज्यादा है इसलिए भारतीय टीम के मैचों को दूसरी टीमों की तुलना में काफी ज्यादा देखा जाता है और इसी के चलते BCCI को प्रसारण अधिकारों के चलते काफी बड़ी रकम मिलती है। मंगलवार को आयोजित की गई इस बार की नीलामी की करें तो इस बार 6 कंपनियां प्रसारण अधिकारों के लिए बोली लगाई है जिनमें स्टार इंडिया, सोनी पिक्चर्स, नेटवर्क इंडिया, फेसबुक, गूगल, रिलायंस जिओ और यप टीवी शामिल हुई हैं।

Created On :   3 April 2018 11:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story