खेल पुरस्कार: नेशनल स्पोटर्स अवॉर्ड की अंतिम तारीख 22 जून तक बढ़ी

National Sports Award deadline extended to 22 June
खेल पुरस्कार: नेशनल स्पोटर्स अवॉर्ड की अंतिम तारीख 22 जून तक बढ़ी
खेल पुरस्कार: नेशनल स्पोटर्स अवॉर्ड की अंतिम तारीख 22 जून तक बढ़ी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार के लिए नामांकन की तारीख को 22 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। इसके अलावा मंत्रालय ने लॉकडाउन के चलते होने वाली परेशानी के कारण खिलाड़ियों को अपना नामांकन खुद दाखिल करने की मंजूरी दे दी है। इससे पहले, बुधवार यानी तीन जून नामाकंन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है।

मंत्रालय ने कहा, केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी मिलने के बाद हमने अधिकारियों और व्यक्तियों की अनुशंसा पर भेजे गए आवेदनों को ही जमा करने के नियम को खत्म कर दिया है। इसलिए खिलाड़ी अब स्वयं आवेदन दे सकते हैं वो भी बिना किसी अधिकारी या व्यक्ति की सिफारिश के बिना, इसलिए इस हिस्से को फॉर्म में से हटा दिया गया है। खेल पुरस्कार की नामांकन प्रक्रिया मुख्य तौर पर अप्रैल में शुरू होती है लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसमें देरी हो गई। यह पहली बार है जब मंत्रालय ने नामांकन ई-मेल के लिए जरिए मांगे हों।

 

Created On :   3 Jun 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story