एनआरएआई ने निशानेबाजों को शरीफ की ऑनलाइन लीग में हिस्सा लेने से रोका

NRAI prohibits shooters from taking part in Sharifs online league
एनआरएआई ने निशानेबाजों को शरीफ की ऑनलाइन लीग में हिस्सा लेने से रोका
एनआरएआई ने निशानेबाजों को शरीफ की ऑनलाइन लीग में हिस्सा लेने से रोका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने शुक्रवार को भारतीय निशानेबाजों को चार जुलाई से शुरू होने वाली ऑनलाइन शूटिंग लीग में हिस्सा लेने से रोक दिया है। एनआरएआई ने साथ ही कहा कि अगर कोई खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। एनआरएआई ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में लिखा है, हमारे ध्यान में यह बात आई है कि एक अनाधिकृत लीग बिना एनआरएआई की इजाजत के आयोजित की जा रही है। निशानेबाजों को यह सलाह दी जाती है कि वह ऐसी किसी भी लीग में हिस्सा लेने/ जुड़ने से बचें जिसे एनआरएआई की मंजूरी प्राप्त नहीं है।

बयान में लिखा गया है, इस तरह के आयोजनों में हिस्सा लेने वाले निशानेबाजों के खिलाफ अनुशास्त्मक कार्रवाई की जाएगी। यह लीग भारत के पूर्व निशानेबाज शिमोन शरीफ की पहल है जो एक महीने लंबा टूर्नामेंट है जिसमें पिस्टल और राइफल निशानेबाज हिस्सा लेंगे। इसमें राइफल और पिस्टल निशानेबाजों को मिलाकर कुल आठ टीमों होने की उम्मीद है।

 

Created On :   12 Jun 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story