अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ यह पाक बल्लेबाज, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक, देखें वीडियो

pakistan vs australia match: azhar alis run out in the bizzare fashion, trolled on social media
अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ यह पाक बल्लेबाज, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक, देखें वीडियो
अजीबोगरीब तरीके से आउट हुआ यह पाक बल्लेबाज, सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक, देखें वीडियो
हाईलाइट
  • इस विचित्र तरिके से आउट होने के कारण अजहर की खूब खिल्लियां भी उड़ रही हैं।
  • पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों को एक विचित्र घटना देखने को मिली।
  • पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली बचकाने तरीके से रनआउट हो गए।

डिजिटल डेस्क, अबुधाबी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबुधाबी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों को एक विचित्र घटना देखने को मिली। यह घटना पाकिस्तान के बल्लेबाज अजहर अली के बचकाने तरीके से रनआउट होने को लेकर है, जिसके बाद दर्शक हंसे बिना नहीं रह सके। दसअसल बल्लेबाज अजहर अली ने 53वें ओवर में थर्डमैन पर एक शॉट लगाया। अजहर को लगा कि गेंद बाउंड्री के पार जा चुकी है और वह बीच फील्ड में आकर दूसरे छोर पर मौजूद बल्लेबाज से बात करने लगे। इतने देर में विकेटकीपर ने गिल्लियां बिखेर दीं और वह रनआउट हो गए। इस विचित्र तरिके से आउट होने के कारण अजहर की खूब खिल्लियां भी उड़ रही हैं।

बातों में मशगूल हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर और शफीक
यह मामला मैच के तीसरे दिन 53वें ओवर का है जब पाकिस्तान की टीम बैटिंग कर रही थी। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल उस वक्त अजहर अली को बॉल डाल रहे थे। अजहर ने सिडल की एक गेंद को ऑफ साइड में खेला और रन के लिए दौड़ पड़े। उन्होंने देखा कि पीछे कोई भी फील्डर नहीं है और गेंद बाउंड्री के पास जा चुकी है, तो वह आधे मैदान पर रुक कर दूसरे छोर पर मौजूद असद शफीक से बात करने लगे। अजहर को लगा गेंद चौके के लिए जा चुकी है और वह बातों में मशगूल हो गए।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टार्क और पेन ने दिखाई सूझबूझ
इतनी देर में ऑस्ट्रेलिया के स्टार्क ने गेंद को बाउंड्री लाइन से ठीक पहले रुकते हुए देख लिया था। उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए गेंद को उठाकर कीपर टीम पेन को फेंक दी। टीम पेन ने कोई गलती न करते हुए गेंद को पिक कर स्टंप से लगा दी। इससे अजहर आउट हो गए। हालांकि उन्हें शुरुआत में कुछ समझ नहीं आया। अंपायर ने भी थर्ड अंपायर से मदद मांगी, जिसके बाद अजहर को पवेलियन वापस जाना पड़ा। अजहर के इस बचकाने तरीके से आउट होने के बाद काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। अजहर 64 रन बनाकर आउट हुए।

बता दें कि मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 538 रन का लक्ष्य रखा है। दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 47 रन बना लिए थे। इन दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। 

Created On :   18 Oct 2018 8:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story