अनुशासन तोड़ने के आरोप में एशियाड कैम्प से बाहर हुईं फोगाट बहनें

phogat sisters axed from national camp for indiscipline
अनुशासन तोड़ने के आरोप में एशियाड कैम्प से बाहर हुईं फोगाट बहनें
अनुशासन तोड़ने के आरोप में एशियाड कैम्प से बाहर हुईं फोगाट बहनें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फोगाट बहनों गीता, बबिता, रितु और संगीता को एशियन गेम्स के लिए लगाए गए राष्ट्रीय शिविर से बाहर कर दिया है। फोगाट बहनों पर अनुशासन तोड़ने का आरोप है। इस वजह से फोगाट बहनें अब आगामी एशियन गेम्स में भारत की ओर से हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार, रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने चारों फोगाट बहनों को बहानेबाजी और अनुशासन तोड़ने के आरोपों में राष्ट्रीय शिविर से बाहर किया है। राष्ट्रीय शिविर से बाहर करने का अधिकारिक नोटिस फोगाट बहनों के घर भेज दिया गया है। 

बताया जा रहा है कि फोगाट बहनें हाल ही में लखनऊ में हुए राष्ट्रीय शिविर में शामिल नहीं हुई थीं, जबकि एशियन गेम्स के लिए इस राष्ट्रीय शिविर में भाग लेना जरुरी था। रेसलिंग फेडरेशन ने फोगाट बहनों को नोटिस जारी कर राष्ट्रीय शिविर में भाग नहीं लेने कारण पूछा है। बता दें कि आगामी अगस्त-सितंबर में इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग शहरों में एशियन गेम्स का आयोजन होना है, जो कि काफी महत्वपूर्ण माने जाते हैं। लेकिन रेसलिंग फेडरेशन के ताजा फैसले के बाद फोगाट बहनें एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकेंगी।

रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष ब्रज भूषण सरन ने बताया कि फोगाट बहनें राष्ट्रीय शिविर को गंभीरता से नहीं ले रही हैं, ये अनुशासन तोड़ने का गंभीर मसला है, यह स्वीकार योग्य नहीं है। इसी वजह से अनुशासन तोड़ने वाले खिलाड़ियों को लखनऊ और सोनीपत के राष्ट्रीय शिविरों से हटा दिया गया है। साथ ही ये खिलाड़ी एशियन गेम्स के लिए होने वाले ट्रायल में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे। 

Created On :   17 May 2018 9:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story