पीकेएल-7 : पवन के 29 अंकों के दम पर बेंगलुरु ने बंगाल से छीनी जीत

PKL-7: Bengaluru snatch victory over Bengal on 29 points
पीकेएल-7 : पवन के 29 अंकों के दम पर बेंगलुरु ने बंगाल से छीनी जीत
पीकेएल-7 : पवन के 29 अंकों के दम पर बेंगलुरु ने बंगाल से छीनी जीत
हाईलाइट
  • पवन सहरावत के शानदार 29 अंकों के दम पर मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के रोमांचक मैच में यहां पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शनिवार को बंगाल वॉरियर्स को 43-42 से हरा दिया
  • बंगाल की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक 21-18 से आगे थी
पटना, 3 अगस्त (आईएएनएस)। पवन सहरावत के शानदार 29 अंकों के दम पर मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के रोमांचक मैच में यहां पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में शनिवार को बंगाल वॉरियर्स को 43-42 से हरा दिया।

बंगाल की टीम पहले हाफ की समाप्ति तक 21-18 से आगे थी। दूसरे हाफ के 10वें मिनट में भी बंगाल की टीम के पास 10 अंकों की बढ़त थी और उसका स्कोर 35-25 था।

लेकिन बेंगलुरु ने दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में जोरदार वापसी की। मैच के 36वें मिनट में बेंगलुरु ने 40-40 से बराबरी हासिल कर ली और फिर उसने लगातार तीन अंक लेते हुए बंगाल के मुंह से जीत छीन ली।

बेंगलुरु की जीत के हीरो रहे पवन ने मैच में सबसे ज्यादा 29 अंक लिए। उनके अलावा सौरभ नंदल ने छह अंक लिए। बेंगलुरु की चार मैचों में यह दूसरी जीत है। बेंगलुरु को रेड से 31, टैकल से आठ और ऑलआउट से चार अंक मिले।

बंगाल के लिए के प्रापंजन ने 12 और मनिंदर ने 11 अंक लिए। टीम को रेड से 29, टैकल से छह, आलआउट से चार और तीन अतिरिक्त अंक मिले।

--आईएएनएस

Created On :   3 Aug 2019 10:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story