पीकेएल-7 : कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं जीत सकी यू-मुम्बा

PKL-7: U-Mumba could not win even after hard work
पीकेएल-7 : कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं जीत सकी यू-मुम्बा
पीकेएल-7 : कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं जीत सकी यू-मुम्बा

जयपुर, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। मेजबान यू-मुम्बा की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में शुक्रवार को कड़ी मेहनत के बाद भी बेंगलुरू बुल्स को मात नहीं दे सकी।

बेंगलुरू ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में मुम्बा को 35-33 से हराया।

पहले हाफ में बेंगलुरू ने 18-11 की बढ़त ले ली थी। दूसरे हाफ में मुम्बा ने अंत में अच्छी वापसी की लेकिन वह अंकों के अंतर को कम नहीं कर पाई।

बेंगलुरू ने दूसरे हाफ में कुछ ही देर बाद स्कोर 21-14 कर लिया। इस बढ़त को उसने 26वें मिनट तक 28-17 तक पहुंचा दिया।

यहां से मुम्बा ने अंक लेने शुरू किए। 33वें मिनट तक उसने स्कोर 24-31 कर लिया। मुम्बा के रेडरों के साथ उसका डिफेंस भी कड़ी मेहनत कर बेंगलुरू के रेडरों को सफल नहीं होने दे रहा था।

मैच में पांच मिनट का खेल बचा था और दोनों टीमों के बीच सिर्फ चार अंकों का अंतर रह गया था। मुम्बा ने लगातार अंक ले 31-33 स्कोर किया और लग रहा था कि वह मैच अपने नाम कर ले जाएगी बेंगलुरू के डिफेंस ने मुम्बा के अरमानों पर पानी फेर अपनी टीम को दो अंकों के अतंर से जीत दिलाई।

मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह ने 10 और अतुल एम.एस ने नौ अंक लिए। बेंगलुरू के लिए उसके स्टार रेडर पवन सेहरावत ने 11 अंक लिए।

Created On :   27 Sept 2019 10:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story