पीकेएल-7 : यू-मुंबा ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 31-25 से हराया

PKL-7: U-Mumba defeated Gujarat Fortunezants 31-25
पीकेएल-7 : यू-मुंबा ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 31-25 से हराया
पीकेएल-7 : यू-मुंबा ने गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 31-25 से हराया

जयपुर, 22 सितंबर (आईएएनएस)। यू-मुंबा ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में रविवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 31-25 से हरा दिया।

दोनों टीमों के बीच खेला गया मुकाबले का पहला हाफ 16-16 से बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।

मैच के 27वें और 30वें मिनट में भी स्कोर बराबरी पर था। लेकिन मुंबा की टीम इसके बाद और तीन अंकों की बढ़त हासिल कर ली और फिर उसने 37वें मिनट में गुजरात को ऑल आउट करके जीत अपने नाम कर ली।

इस जीत के बाद यू-मुंबा की टीम 53 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं गुजरात 9वें पहुंच गई है। विजेता यू-मुंबा के लिए अभिषेक सिंह ने सुपर 10 लगाया तो वहीं गुजरात के लिए रोहित गूलिया ने नौ प्वॉइंट लिए।

Created On :   22 Sept 2019 10:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story