पेनाल्टी को लेकर आईसीसी से बात कर रहे हैं पोंटिंग : अश्विन

Ponting talking to ICC about penalty: Ashwin
पेनाल्टी को लेकर आईसीसी से बात कर रहे हैं पोंटिंग : अश्विन
पेनाल्टी को लेकर आईसीसी से बात कर रहे हैं पोंटिंग : अश्विन
हाईलाइट
  • पेनाल्टी को लेकर आईसीसी से बात कर रहे हैं पोंटिंग : अश्विन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज के ज्यादा आगे निकल जाने पर पेनाल्टी लगाने के लिए आईसीसी से बात कर रहे हैं। टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस बात की जानकारी दी।

अश्विन ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाज एरॉन फिंच को मांकड आउट करने को लेकर चेतावनी दी थी। पिछले सीजन भी अश्विन मांकड आउट करने के कारण आलोचना का शिकार हुए थे। अश्विन ने कहा, जबसे हम किंग्स इलेवन पंजाब में एक साथ खेले हैं तब से फिंच मेरे अच्छे दोस्त रहे हैं। इसलिए मैंने उन्हें अंतिम चेतावनी दी। सजा दी जानी चाहिए, 10 रन की। कोई भी यह नहीं करेगा। बल्लेबाज को इस तरह से आउट करना स्किल नहीं है लेकिन गेंदबाज के पास विकल्प नहीं रह जाता।

उन्होंने कहा, मैं यह कहूंगा का आप तब तक चोरी नहीं रोक सकते जब तक चोर पछताए नहीं। मैं हमेशा पुलिस नहीं हो सकता। मैंने ट्वीट में पोंटिंग को टैग किया था। उन्होंने मुझसे कहा कि वह उन्हें रन आउट करने को कहते। उन्होंने कहा जो गलत है गलत है। वह आईसीसी समिति से पेनाल्टी को लेकर बात कर रहे हैं। वह अपना वादा निभाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

Created On :   7 Oct 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story