IPL 2020: विजय दहिया ने कहा- पोंटिंग का ध्यान तेज गेंदबाजों को तैयार करने पर

- पोंटिंग का ध्यान तेज गेंदबाजों को तैयार करने पर : विजय दहिया
डिजिटल डेस्क, दुबई। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का ध्यान इस समय तेज गेंदबाजों को तैयार करने पर है और साथ ही उनकी कोशिश है कि खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की स्थिति में अपने आप को ज्यादा परेशान न करें। यह कहना है टीम के टेलेंट स्काउट डेवलेपमेंट के मुखिया विजय दहिया का।
फ्रेंचाइजी द्वारा जारी बयान के मुताबिक दहिया ने कहा, पोटिंग ने जिस तरह से नेट सेशन की प्लानिंग की है वो काफी अच्छी है। उनका ध्यान तेज गेंदबाजों को तैयार करने पर है। हम अपने साथ कुछ नेट्स गेंदबाज भी लेकर आए हैं, ताकि यहां की मुश्किल परिस्थितियों में सीजन में हमारे खिलाड़ियों पर वर्कलोड ज्यादा न हो।
भारत के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, मुझे लगता है कि सपोर्ट स्टाफ में उन लोगों के होने से ज्याद असर पड़ता है जो लोग पहले खेले हों। इससे वो एक खिलाड़ी के तरह सोचते हैं और खिलाड़ियों को भी उनसे सीखने के लिए काफी कुछ मिलता है।
Created On :   12 Sept 2020 9:30 PM IST