प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वस को 3-1 से हराया

Premier League: Manchester City beat Volvas 3–1
प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वस को 3-1 से हराया
प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वस को 3-1 से हराया
हाईलाइट
  • प्रीमियर लीग : मैनचेस्टर सिटी ने वोल्वस को 3-1 से हराया

लंदन, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर सिटी ने 2020-2021 के सीजन के मैच में वोल्वस को 3-1 से हरा दिया।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, मैनचेस्टर सिटी की टीम हाफ टाइम तक 2-0 से आगे थी। इस दौरान डी ब्रुयने ने 20वें मिनट में पेनाल्टी पर और फोडेन ने 32वें मिनट में गोल किए।

हाफ टाइम के बाद वोल्वस ने जिमेनेज के 78वें मिनट में किए गए गोल की मदद से अपना खाता खोल लिया। जिमेनेज ने पिछले सीजन में टीम के लिए 27 गोल दागे थे।

लेकिन इंजुरी टाइम में गेब्रियल जीसस ने गोल करके मैनचेस्टर सिटी को 3-1 से जीत दिला दी। वोल्वस को पिछले चार घरेलू मुकाबले में से दो में हार का सामना करना पड़ा है।

मैनचेस्टर सिटी की टीम लगातार 10वीं बार प्रीमियर लीग के पहले मैच में जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई हैं। इसके अलावा सिटी की टीम अगस्त 2019 के बाद से पहली बार लगातार छह मैच जीतने में सफल रही है।

मैनचेस्टर सिटी को अब अपना अगला मुकाबला गुरुवार को काराबाओ कप में बोर्नमाउथ के खिलाफ खेलना है जबकि वोल्वस की टीम रविवार को लंदन स्टेडियम में वेस्ट हाम युनाइटेड की टीम से भिड़ेगी।

- -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

Created On :   22 Sept 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story