प्रीमियर लीग : न्यूकासल ने मैनचेस्टर सिटी को ड्रॉ पर रोका

Premier League: Newcastle hold Manchester City to a draw
प्रीमियर लीग : न्यूकासल ने मैनचेस्टर सिटी को ड्रॉ पर रोका
प्रीमियर लीग : न्यूकासल ने मैनचेस्टर सिटी को ड्रॉ पर रोका

न्यूकासल (इंग्लैंड), 30 नवंबर (आईएएनएस)। जोंजो शेल्वी के आखिरी मिनटों में किए गए गोल की मदद से इंग्लिश फुटबाल क्लब न्यूकासल यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के एक मैच में मैनचेस्टर सिटी को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया।

ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को यहां सेंट जेम्स पार्क में खेले गए इस मैच में रहीम स्टर्लिग ने 22वें मिनट में गोल करके मेहमान मैनचेस्टर सिटी को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके तीन मिनट बाद ही जेट्रो विलेम्स ने गोल करके मेजबान न्यूकासल को 1-1 की बराबरी दिला दी।

मैनचेस्टर सिटी ने इसके बाद 82वें मिनट में केविन डी ब्रुयन के गोल से 2-1 की बढ़त बना ली। लेकिन मेजबान टीम ने निर्धारित समय से पहले बेहतरीन वापसी करते हुए जोंजो शेल्वी के गोल की मदद से मुकाबला 2-2 से बराबरी पर ला दिया।

इस ड्रॉ के बाद सिटी की टीम अंकतालिका में 29 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है जबकि न्यूकासल 16 अंकों के साथ 12वें नंबर पर है।

Created On :   30 Nov 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story