Pro Kabaddi 2017 : फाइनल में पहुंची गुजरात, क्वालीफायर-2 में पटना और बंगाल आमने-सामने

डिजिटल डेस्क, मुंबई। Pro Kabaddi League 2017 के सीजन-5 में मंगलवार को पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर-3 मैच एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए। पहले क्वालीफायर मैच में नई टीम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने बंगाल वॉरियर्स को एकतरफा मुकाबले में 42-17 से मात देते हुए लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं दूसरी ओर एलिमिनेटर-3 के मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने 42-32 से पुनेरी पल्टन को हराकर कर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां उनका सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा।
फाइनल में पहुंची गुजरात
प्रो कबड्डी के सीजन-5 में नई टीम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स ने पहले क्वालीफायर मैच में बंगाल वॉरियर्स को 42-17 से करारी शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया। गुजरात की ओर से सचिन ने सर्वाधिक नौ रेड अंक जुटाए जबकि महेंद्र राजपूत ने आठ अंक हासिल किए। बंगाल के पास फाइनल में जगह बनाने का अभी एक और मौका है। वह दूसरे क्वालीफायर में एलमिनिटेर-3 मैच की विजेता से भिड़ेगी। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में 28 अक्टूबर को गुजरात का सामना करेगी।
क्वालीफायर-3 पटना पाइरेट्स के नाम
सीजन-5 में क्वालीफायर-2 के लिए मंगलवार को पुणेरी पलटन और पटना पाइरेट्स के बीच एलिमिनेटर-3 का मुकाबला खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में पटना ने 42-32 से पुणे को रौंदते हुए 10 प्वाइंट्स से जीत दर्ज कर की। इसी जीत के साथ पटना ने क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है, जहां उनका सामना बंगाल वॉरियर्स से होगा। पिछले मैच में पुणे ने यूपी योद्धा पर 2 प्वाइंट्स से रोमांचक जीत दर्ज की थी। वहीं दूसरी ओर पटना ने कप्तान प्रदीप नरवाल के दम पर बहुत ही बड़ी जीत हासिल की थी।
Created On :   24 Oct 2017 11:34 PM IST