Pro Kabaddi League : अंतिम पलों में बंगाल वारियर्स ने पलटा पासा, पटना पाइरेट्स को 41-38 से हराया

pro kabaddi league : bangal warriors defeat patna pirates
Pro Kabaddi League : अंतिम पलों में बंगाल वारियर्स ने पलटा पासा, पटना पाइरेट्स को 41-38 से हराया
Pro Kabaddi League : अंतिम पलों में बंगाल वारियर्स ने पलटा पासा, पटना पाइरेट्स को 41-38 से हराया

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। Pro Kabaddi League में शुक्रवार को खेले गए एकमात्र मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स ने पटना पाइरेट्स को  41-38 से हरा दिया। मुकाबला कोलकाता के सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में खेला गया। अपने होम स्टेडियम में बंगाल वारियर्स ने जीत के साथ आगाज किया।

बंगाल और पटना के बीच यह मुकाबला बेहद रोचक रहा। मुकाबले में शुरुआत से ही पटना की टीम भारी रही। 17वें मिनट में पटना ने मेजबान टीम को ऑल आउट करते हुए स्कोर 18-12 कर लिया। पहले हाफ की समाप्ति तक पटना 18-14 से आगे थी। 

दूसरे हाफ में भी पटना ने बढ़त जारी रखी। 31वें मिनट तक पटना ने बंगाल की टीम 29-21 से बढ़त बना ली। यहां से बंगाल की टीम ने पेस पकड़ा और एक के बाद एक जबरदस्त रेड मारी। मैच की दिलचस्प बात यह रही कि 38वें मिनट में मुकाबला 38-38 से बराबरी पर पहुंच गया। यहां से बंगाल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 41-38 से मैच जीत लिया।

Created On :   1 Sept 2017 11:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story