Pro Kabddi League : तीसरी बार चैंपियन बनी पटना पाइरेट्स, गुजरात को 55-38 से हराया

Pro Kabaddi League Final: Patna Pirates beat Gujarat fortunegiants
Pro Kabddi League : तीसरी बार चैंपियन बनी पटना पाइरेट्स, गुजरात को 55-38 से हराया
Pro Kabddi League : तीसरी बार चैंपियन बनी पटना पाइरेट्स, गुजरात को 55-38 से हराया

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। प्रो कबड्डी लीग सीजन-5 के फाइनल मुकाबले में गुजरात को 55-38 से हराकर पटना पाइरेट्स चैंपियन बन गया है। प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स का यह लगातार तीसरा खिताब है। शुरुआती मुकाबले में पिछड़ने के बावजूद पटना पाइरेट्स ने यह दमदार जीत हासिल की है। पटना पाइरेट्स ने ऐलिमेनेटर-2 में हरियाणा स्टीलर्स को 69-30, ऐलिमेनटर-3 में पुणेरी पल्टन को 42-32 और क्वालिफायर-2 में बंगाल वॉरियर्स को 47-44 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं गुजरात फार्च्यूनजायंट्स क्वालिफायर-1 में बंगाल वॉरियर्स को 42-17 से हराकर फाइनल में पहुंची थी।

 

पहले हॉफ की शुरुआत में गुजरात की टीम बेहद मजबूत नजर आई। पांचवे मिनट में ही गुजरात ने पटना को ऑलआउट कर 9-4 की बढ़त बना ली। आगे भी गुजरात ने लीड कायम रखते हुए 10 वें मिनट में 14-6 की लीड ले ली। यहां से पटना की टीम ने वापसी की और 15वें मिनट में प्रदीप नरवाल की दमदार रेड से 5 अंक हासिल कर गुजरात को ऑल आउट कर दिया। पटना की इस वापसी के बाद पहले हॉफ से पांच मिनट पहले मुकाबला 15-15 से बराबरी पर आ गया। हॉफ टाइम तक पटना ने गुजरात पर 21-18 से बढ़ता बना ली।

 

दूसरे हॉफ की शुरुआत में पटना ने दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 23 वें मिनट में 7 अंकों की लीड ले ली। 31वें मिनट तक तक यह लीड 12 अंकों की हो गई और मुकाबला 38-26 से पटना के पक्ष में था। यहां से गुजरात ने वापसी की और मैच खत्म होने के 6 मिनट पहले लीड को 34-40 कर दिया। हालांकि इसके बाद पटना ने एक के बाद एक दमदार रेड करते हुए अंततः मुकाबला 55-38 से अपने नाम कर लिया।
 

टीम पटना पाइरेट्स :
रेडर – विजय, विकास जागलान, मोहम्मद जाकिर हुसैन, मोनू गोयत, विनोद कुमार, विष्णु उथमन
डिफेंडर – सचिन शिंगड़े, संदीप, सतीश कुमार, जयदीप, मनीष कुमार, वीरेंद्र सिंह, विशाल माने
ऑलराउंडर – प्रदीप नरवाल, अरविंद कुमार, जवाहर, प्रवीण बीरवाल, मोहम्मद मगशोडलू


टीम गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स :
रेडर-  पवन कुमार शेरावक, राकेश नरवाल, अमित राठी, महेंद्र गणेश राजपूत सचिन, सुकेश हेगड़े, सुल्तान डांगे
डिफेंडर – मनोज कुमार, प्रवेश भाईंसवाल, अबोजर मोहाजेर मिघानी, सी कालिया अरासान, सुनील कुमार, विकास काले
ऑलराउंडर –  रोहित गुलिया, महिपाल नरवाल, सियोंग रियोल किम

Created On :   28 Oct 2017 9:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story