एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप : सिंधु का शानदार प्रदर्शन, भारत ने हांगकांग को हराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार को एशिया टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अपने पहले मैच में भारत ने पीवी सिंधु के शानदार प्रदर्शन के दम पर हांगकांग को 3-2 से शिकस्त दी है। इस पूरे टूर्नामेंट में रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु का शानदार प्रदर्शन रहा है। अपनी पिछली हार से उभरते हुए सिंधु ने इस टूर्नामेंट में यिप पुई यिन को पहले एकल मुकाबले में मात देते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई।
सिंधु ने दी शानदार शुरुआत
पीवी सिंधु ने यिन को 21-12, 21-18 से मात दी। इसके बाद सिंधु ने एन.सिक्की रेड्डी के साथ जोड़ी बनाते हुए नग टसज याउ और युयेन सिन यिंग की जोड़ी को 21-15, 15-21, 21-14 से मात देते हुए भारत को मजबूत कर दिया। इससे पहले हांगकांग ने दो लगातार मैच जीतते हुए 2-1 की बढ़त ले ली थी। सिंधु के पहले मैच जीतने के बाद विंग युंग और येयुंग टिंग की ने अश्विन पोनप्पा और प्रजकता सावंत की जोड़ी को 52 वें मिनट में मात देते हुए पहला युगल मुकाबला अपने नाम किया। हांगकांग की जोड़ी ने पोनप्पा और सवांत की जोड़ी को 20-22, 22-20, 21-10 से मात दी।
शिवानी गाडे ने येयुंग सुम यी को हराया
इसके बाद चेयुंग यिंग मेई ने श्री कृष्ण प्रिया कुद्रावल्ली की जोड़ी को 21-19, 18-21, 22-20 से मात देते हुए हांगकांग को 2-1 से आगे कर दिया। लेकिन सिंधु और रेड्डी ने अपना मुकाबला जीत स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया। इसके बाद रुथविका शिवानी गाडे ने येयुंग सुम यी को तीसरे एकल मुकाबले में मात देते हुए भारत को जीत दिलाई। शिवानी ने अपना मुकाबला 16-21, 21-16, 21-13 से जीत भारत को जीत दिलाई।
फाइनल में हारी थी सिंधु
गौरतलब है कि पीवी सिंधु ने हाल ही में इंडियन ओपन में शानदार प्रदर्शन किया था। इंडियन ओपन में सिंधु महिला एकल फाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर के बाद यूएसए की बीवेन झांग से हार गई थी। सिंधु 21-18, 11-21, 22-20 के अंतर से फाइनल में हार गई थी।
Created On :   6 Feb 2018 10:46 PM IST