फाइनल में हारीं पीवी सिंधु, अमेरिकी झांग बेईवान ने दी शिकस्त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु हार गईं हैं। डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु को अमेरिका की बेईवान झांग ने तीन गेमों तक चले मुकाबले में शिकस्त दी है। यह मैच करीब 1 घंटा, 9 मिनट तक चला, जिसमें झांग ने सिंधु को 21-18, 11-21, 22-20 से हराते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। बता दें कि सिंधु ने बीते साल यह खिताब अपने नाम किया था।
सिरी फोर्ट स्पोटर्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेला गया यह मैच तीन सेटों तक चला। पहले सेट में ब्रेक तक सिंधु ने 11-9 से बढ़त बना रखी थी। इसके बाद सिंधु और झांग के बीच 15-15 से बराबरी तक सबकुछ ठीक था। मगर इसके बाद झांग ने 16-15 की बढ़त ली और उसे कायम रखते हुए पहला गेम 21-18 से अपने नाम कर लिया।
भारत की जीत से 2 रन पहले क्यों हुआ लंच ब्रेक? रद्द हो सकता था सेंचुरियन मैच
इसके बाद दूसरे गेम में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने जबरदस्त वापसी की। इस गेम के शुरूआत से ही सिंधु बढ़त पर रहीं। दूसरे गेम का ब्रेक होने तक पीवी सिंधु ने अमेरिकी खिलाड़ी झांग बेईवान पर 11-4 के स्कोर के साथ बढ़त बनाई हुई थी। झांग ने ब्रेक के बाद वापसी की कोशिश की, लेकिन सिंधु ने गेम 21-11 से अपने नाम कर मैच को तीसरे गेम में पहुंचा दिया।
तीसरे गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर
खिताबी जंग के इस फाइनल मैच के तीसरे और निर्णायक गेम में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इस तीसरे गेम के ब्रेक से पहले अमेरिकी खिलाड़ी ने भारतीय स्टार पर 2 अंक की मामूली बढ़त बनाई हुई थी। यह बढ़त भी सिंधु ने ब्रेक के बाद 11-11 के साथ बराबर कर दी। इसके बाद अंतिम छोर तक जाते जाते भी दोनों के बीच 20-20 की बराबरी देखने को मिली। मगर यहां से शायद किस्मत ने साथ नहीं दिया और झांग ने शानदार खेल दिखाते हुए 2 अंक लिए और 22-20 से तीसरा गेम जीतते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया।
Created On :   4 Feb 2018 8:56 PM IST