रानी, सविता हॉकी टीम को ओलंपिक में पोडियम तक पहुंचा सकती हैं : पिल्लई

Rani can lead Savita hockey team to podium in Olympics: Pillai
रानी, सविता हॉकी टीम को ओलंपिक में पोडियम तक पहुंचा सकती हैं : पिल्लई
रानी, सविता हॉकी टीम को ओलंपिक में पोडियम तक पहुंचा सकती हैं : पिल्लई
हाईलाइट
  • रानी
  • सविता हॉकी टीम को ओलंपिक में पोडियम तक पहुंचा सकती हैं : पिल्लई

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कप्तान धनराज पिल्लई ने कहा है कि महिला टीम की कप्तान रानी रामपाल और गोलकीपर सविता पुनिया टीम को अगले साल होने वाले ओलंपिक खेलों में पोडियम तक ले जा सकती हैं।

पिल्लई ने भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी के ऑनलाइन चैट शो इन द स्पॉटलाइट में कहा, हमारे पास सबसे अच्छी कप्तानों में से एक रानी हैं। मुझे लगता है कि रानी और गोलकीपर सविता टीम को ओलंपिक में पोडियम तक ले जा सकती हैं। टीम काफी मेहनत कर रही है। ओलंपिक की तैयारी अच्छे से कर रही है और अच्छे प्रदर्शन को लेकर आत्मविश्वास से भरी है।

पिल्लई ने कहा कि उनके जमाने की हॉकी और आज की हॉकी में काफी अंतर है।

उन्होंने कहा, मैंने जो हॉकी खेली थी और जो यह पिछले 10-15 साल में यह खिलाड़ी खेल रहे हैं, दोनों में कोई समानता नहीं है।

उन्होंने कहा, मौजूदा खिलाड़ी अपनी फिटनेस योग्यता पर खेल रहे हैं। फिटनेस ने भारतीय हॉकी को बदल दिया है। खिलाड़ी भी अपनी फिटनेस को लेकर काफी गंभीर हैं।

एकेयू/एसजीके

Created On :   6 Oct 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story