रणजी ट्रॉफी : जम्मू-कश्मीर ने बनाए 209 रन

Ranji Trophy: Jammu and Kashmir scored 209 runs
रणजी ट्रॉफी : जम्मू-कश्मीर ने बनाए 209 रन
रणजी ट्रॉफी : जम्मू-कश्मीर ने बनाए 209 रन

पुणे, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर ने यहां जारी रणजी ट्रॉफी के राउंड-2 के एलीट ग्रुप-सी मैच में मंगलवार को महाराष्ट्र के खिलाफ अपनी पहली पारी में 209 रन का स्कोर बनाया।

जम्मू-कश्मीर की ओर से अहमद बांदी ने 76 और आबिद मुश्ताक ने 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा फाजिल राशिद ने 22, राम दयाल ने 20 और मोहम्मद मोदासिर ने नाबाद 18 रनों का योगदान दिया।

महाराष्ट्र की ओर से अनुपकम संकलेचार ने चार और मुकेश चौधरी, दिग्विजय देशमुख और सत्यजीत बाचव ने दो-दो विकेट लिए।

महाराष्ट्र ने जम्मू कश्मीर के 209 रनों के जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। स्टंप्स के समय मुर्तजा ट्रंकवाला 31 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 34 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया है।

उनके अलावा रुतुराज गायकवाड ने 10 और कप्तान नौशाद शेख ने नौ रन बनाए जबकि सत्यजीत बाचव खाता खोले बिना आउट हुए।

जम्मू कश्मीर के लिए आबिद मुश्ताक ने दो और उमर नाजिर मीर ने एक विकेट लिया।

Created On :   17 Dec 2019 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story