रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक को 259 रन की बढ़त

Ranji Trophy: Karnataka lead by 259 runs
रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक को 259 रन की बढ़त
रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक को 259 रन की बढ़त
हाईलाइट
  • रणजी ट्रॉफी : कर्नाटक को 259 रन की बढ़त

जम्मू, 23 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक ने अपने दो बल्लेबाजों के अर्धशतक की मदद से यहां जारी रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मैच के चौथे दिन रविवार को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ चार विकेट पर 245 रन का स्कोर बना लिया और उसे अब तक 259 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है।

अपनी पहली पारी में 206 रन पर ऑल आउट होने के बावजूद कर्नाटक ने जम्मू कश्मीर को उसकी पहली पारी में 192 रन पर समेट दिया और 14 रनों की बढ़त भी बना ली। जम्मू कश्मीर के लिए उसकी पहली पारी में शुभम खजूरिया ने 62 जबकि अब्दुल समद ने 43 रनों की पारी खेली।

वहीं, कर्नाटक के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने चार, रोनित मोरे तथा जगदीशा सचित ने दो-दो विकेट लिए।

कर्नाटक के लिए उसकी दूसरी पारी में रविकुमार सामर्थ ने 74, कृष्णामूर्ति सिद्धार्थ ने नाबाद 75, मनीष पांडे ने 35, देवदत्त पड्डीकल ने 34 और कप्तान करुण नायर ने 15 रन बनाए।

जम्मू कश्मीर के लिए कप्तान परवेज रसूल ने दो और मुजतबा यूसुफ तथा आबिद मुश्ताक ने अब तक एक-एक विकेट लिया है।

Created On :   23 Feb 2020 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story