रणजी ट्रॉफी : उत्तराखंड 120 रन पर ढेर

Ranji Trophy: Uttarakhand piled on 120 runs
रणजी ट्रॉफी : उत्तराखंड 120 रन पर ढेर
रणजी ट्रॉफी : उत्तराखंड 120 रन पर ढेर

रायपुर, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। उत्तराखंड की टीम यहां जारी रणजी ट्रॉफी के राउंड-2 के एलीट ग्रुप-सी मैच में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के खिलाफ अपनी पहली पारी में 120 रन पर ढेर हो गई।

उत्तराखंड के लिए दीक्षांशु नेगी ने सर्वाधिक 29 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सौरभ रावत ने 22, सन्नी राणा ने 17 और अवनीश सुधा ने 15 रन बनाए।

छत्तीसगढ़ के लिए पुनीत दत्रेय और अजय जाधव मंडल ने तीन-तीन जबकि वीर प्रताप सिंह ने दो और शशांक सिंह ने एक विकेट लिया।

छत्तीसगढ़ की टीम ने उत्तराखंड के 120 रनों के जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 109 रन बनाए लिए हैं और टीम अभी उत्तराखंड के स्कोर से 11 रन पीछे है।

स्टंप्स के समय अमनदीप खरे ने 68 गेंदों पर चार चौके की मदद से 33 और मनोज सिंह ने 30 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान हरप्रीत सिंह ने 28 और जीवनजोत सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया।

उत्तराखंड के लिए प्रदीप चमोली और गौरव सिंह ने दो-दो जबकि सन्नी राणा ने एक विकेट लिए हैं।

Created On :   17 Dec 2019 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story