विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान बोले- भारतीय टीम में वापसी है मुख्य लक्ष्य

- बड़ौदा के लिए खेल रहे हैं युसूफ
- युसूफ पठान मौजूदा रणजी सत्र में शानदार लय में है
- युसूफ बोले- मैं टीम इंडिया में वापसी की पूरी कोशिश करूंगा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण दुनिया भर के विशेष पहचान रखने वाले युसूफ पठान मौजूदा रणजी सत्र में शानदार लय में है और उनका मुख्य लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन के साथ टीम इंडिया में वापसी करने का है। बड़ौदा के लिए खेल रहे युसूफ ने विदर्भ के विरुद्ध मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि मैं अभी काफी फिट महसूस कर रहा है। सत्र की शुरुआत भी अच्छी हुई है, लेकिन रणजी मुकाबलों में ढेरों रन बनाने के साथ मैं टीम इंडिया में वापसी की पूरी कोशिश करूंगा।
महाराष्ट्र के विरुद्ध 99 रन की पारी खेलने वाले पठान ने कहा कि एक खिलाड़ी का काम मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करना होता है। मेरा पूरा ध्यान इसी पर लगा हुआ है। जहां तक बात टीम इंडिया में वापसी का है, यह काम चयनकर्ताआें का है। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मेरे शुभचिंतक भी मुझे टीम इंडिया में खेलते हुए देखना चाहते हैं। मुझे केवल बेहतर प्रदर्शन करना है, शेष काम चयनकर्ताओं को करने है।
रणजी सत्र में बेहतर शुरुआत से बढ़ा अात्मविश्वास
युसूफ पठान ने गुजरात के विरुद्ध 69 और 28 रन की पारी खेली, जबकि दूसरे मैच में महाराष्ट्र के िवरुद्ध 99 रन और नाबाद 16 रन बनाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के विरुद्ध टीम ने अपने घर में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हालांकि गुजरात के विरुद्ध मिली निराशाजनक हार के बाद टीम ने जिस अंदाज में वापसी की, वहीं निश्चित रूप से काबिले तारीफ है। बड़ौदा के बाद अच्छे खिलाड़ियों की फौज है। कप्तान केदार देवधर, विष्णु सोलंकी के अलावा दीपक हुड्डा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। यहां विदर्भ के विरुद्ध टीम बढ़िया खेलेगी। मैंने विकेट पर काफी समय बिताया, जिससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा है।
घरेलू परिस्थिति का मिलता है लाभ
युसूफ ने विदर्भ को एक बढ़िया टीम बताया। उन्होंने कहा कि टीम में कई बड़े नाम है। इसके अलावा मेजबान टीम को घरेलू परिस्थिति का लाभ मिलता है। खिलाड़ियों को विकेट की पूरी जानकारी होती है और उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों के पास विकेट का एडवांटेज लेने का मौका रहता है। लेकिन आज प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी काफी प्रतिस्पर्धी हो चुकी है। सभी टीमें घर और बाहर बेहतर खेलने के लिए तैयारी करती है। हम यह निश्चित ही अच्छी क्रिकेट खेलने आए है। टीम में इरफान पठान के नहीं होने से मुझे व्यक्तिगत रूप से कमी खल रही है। इरफान एक शानदार खिलाड़ी हैं, युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं।
आईपीएल मेरा सफर यादगार
हैदराबाद सनराइजर्स के लिए पिछले सत्र में खेलने वाले युसूफ पठान ने कहा कि आईपीएल में हैदराबाद मेरी तीसरी टीम है। मैंने राजस्थान रॉयल्स से शुरुआत की। केकेआर के लिए लंबे समय तक खेला। दोनों टीमें चैंपियनशिप जीतने में सफल रही। पिछले सत्र में मैंने हैदराबाद के लिए खेला। टीम फाइनल में खेली। मैं अपने प्रदर्शन और आईपीएल में मेरे सफर से संतुष्ट हूं। आईपीएल में अपनी टीम के लिए मैं जिस नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं, वहां लंबी पारी या ढेरों रन बनाने की संभावना कम ही रहती है। मैं टीम के लिए हमेशा उपयोगी साबित होने की कोशिश करता हूं।
Created On :   20 Nov 2018 5:22 PM IST