IPL: मिड सीजन ट्रांसफर नियम की रोहित और जयवर्धने ने की तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2018 के 11 वें सीजन में 4 बड़े बदलाव नजर आएंगे। इसमें सबसे खास मिड सीजन ट्रांसफर का नियम है। फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी खिलाड़ियों का ट्रांसफर हो सकेगा। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने मिड सीजन ट्रांसफर नियम की तारीफ की है। वहीं उन्होंने डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) को शामिल किए जाने पर खुशी जताई है।
ये कहा जयवर्धने ने
मिड सीजन ट्रांसफर नियम को लेकर महेला जयवर्धने ने कहा, ‘फ्रेंचाइजी मॉडल के लिए ये विकास की बात है। इसमें मौका होगा और सीजन के बीच में ये ट्रांसफर सभी फ्रेंचाइजी के लिए नया है। इससे टीमों को ये देखने का मौका मिलेगा कि उन्हें टीम में क्या चाहिए और अन्य टीमें भी देख रही होंगी कि वो क्या हासिल कर सकती हैं।" वहीं डीआरएस को लेकर जयवर्धने ने कहा, "डीआरएस (निर्णय समीक्षा प्रणाली) इंटरनेशनल क्रिकेट में तो है ही। यह आईपीएल में भी हो गया। गलतियां होती हैं और डीआरएस मददगार होता है। मैं इससे खुश हूं। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जानते हैं कि इससे कैसे निपटा जाए और यह युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने का अच्छा मौका होगा।"
रोहित बोले- DRS से मिलेगी मदद
इस मामले को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, "यह खेल के लिए और टूर्नमेंट के लिए ही अच्छा है। आखिर आप दिन में सही फैसले देखना चाहते हो और डीआरएस से हमें मदद ही मिलेगी।"
आईपीएल में क्या-क्या किए गए बदलाव
1. मिड सीजन ट्रांसफर - विदेशी और अनकैप्ड खिलाड़ी ही इस नियम के तहत बदले जा सकेंगे। भारतीय कैप्ड खिलाड़ियों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। नए नियम के अनुसार 25वें मैच के बाद अनकैप्ड और विदेशी खिलाड़ी दूसरी टीमों में ट्रांसफर हो सकता है। दोनों टीमों के आपसी सहमति के बाद ही ऐसा संभव होगा। 2 या उससे कम मैच खेले विदेशी खिलाड़ी ही नियम के तहत ट्रांसफर हो सकते हैं।
2. पहली बार किया जाएगा DRS का इस्तेमाल - आईपीएल के इस सीजन में DRS सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। हर टीम को एक पारी में एक रिव्यू मिलेगा यानि इसके तहत आप अम्पायर के फैसले को पलट सकते हैं। टी-20 क्रिकेट में पहली बार DRS का प्रयोग 2017 में पीएसएल टूर्नामेंट में हुआ था।
3. वर्चुअल रिएलिटी टेक्नोलॉजी - घर बैठे स्टेडियम का मजा इस टेक्नोलॉजी के जरिए लिया जा सकेगा। मैदान पर किस एंगल से आपको मैच देखना है ये फैसला अब आप घर और ऑफिस में बैठे ही ले सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए आपको HOTSTAR पर जाकर VR बॉक्स को ऑन करना होगा।
4. दो-दो जर्सियां होंगी टीमों के पास - इस बार आईपीएल टीमों के पास अपनी दो-दो जर्सियां होंगी, एक जर्सी टीमों के घरेलू मैदान के लिए और एक जर्सी विपक्षी टीम के मैदान के लिए प्रयोग होगा। फुटबॉल में इस तरीके का बदलाव होता आया, अब क्रिकेट में भी ऐसा होने जा रहा है।
Created On :   5 April 2018 10:36 PM IST