विंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज में रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

- इस सीरीज के लिए टीम में धोनी और कप्तान कोहली को आराम दिया गया है।
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार नवंबर से तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा।
- शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं।
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार नवंबर से तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज के लिए टीम में धोनी और कप्तान कोहली को आराम दिया गया है। रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तानी करेंगे। शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित का बल्ला अगर इस सीरीज में चलता है, तो वह एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं।
रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे ज्यादा रन स्कोरर बन सकते हैं। रोहित ने फिलहाल 84 टी-20 मैच में 32.59 की औसत से 2086 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह पांचवें नम्बर पर हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल काबिज हैं। गप्टिल ने 75 मैचों में 34.40 की औसत से 2271 रन बनाए हैं। रोहित गप्टिल से केवल 185 रन पीछे हैं। अगर रोहित का बल्ला बोला तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में दूसरे नं पर पाकिस्तान के शोहब मलिक काबिज हैं। शोएब ने 106 मैचों में 31.31 की औसत से 2161 रन बनाए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। मैकुलम ने 71 मैचों में 2140 रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उनका औसत 35.67 का रहा है।
वहीं चौथे स्थान पर भारत के विराट कोहली हैं। विराट ने 62 मैचों में 2102 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 48.88 के शानदार औसत से रन बनाए हैं। वह भारत की ओर से टी-20 में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले खिलाड़ी हैं। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके न होने से रोहित इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। भारत के इस ओपनर ने हाल ही में संपन्न हुए वनडे सीरीज के पांच मैचों में 129 की औसत से 389 रन बनाए थे। इसमें दो शतक शामिल हैं। इस दौरान वह सबसे कम मैचों में 200 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था। इससे पहले यह रिकॉर्ड अफरीदी के नाम था। भारत ने विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया था।
भारत-विंडीज टी-20 सीरीज-
पहला मैच- 4 नवंबर (ईडन गार्डन, कोलकाता)
दूसरा मैच - 6 नवंबर (इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ)
तीसरा मैच - 11 नवंबर (एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई)
Created On :   2 Nov 2018 9:31 PM IST