रोनाल्डो ने सभी से एक्टिव रहने को कहा

Ronaldo asked everyone to be active
रोनाल्डो ने सभी से एक्टिव रहने को कहा
रोनाल्डो ने सभी से एक्टिव रहने को कहा

लिस्बन, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। फुटबाल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बुधवार को अपने वर्कआउट का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और सभी से शारीरिक तौर पर एक्टिव रहने को कहा। इस समय लगभग पूरे विश्व में लॉकडाउन है और सभी की तरह रोनाल्डो भी घर में ही हैं।

रोनाल्डो ने अपनी बिना शर्ट की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, सांस अंदर लें, बाहर छोडें, एक्टिव रहिए।

रोनाल्डो और उनके मैनेजर जॉर्ज मेंडेस कोरोनावायरस से लड़े रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने मेडेइरा के एक अस्पताल को पांच वेंटीलेटर देने का फैसला किया है।

पिछले मंगलवार रोनाल्डो और मेंडेस ने सैंटो एंटोनियो अस्पताल को 15 आईसीयू बेड देने का फैसला किया था जिसमें वेंटीलेटर्स, मॉनीटर और अन्य उपकरण शामिल थे।

पुर्तगाल में अभी तक कोरोनावायरस के 8,251 मामले सामने आए हैं जिनमें से 187 की मौत हो चुकी है।

Created On :   1 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story