सोच्चि में दर्शकों के साथ एफ-1 के आयोजन की रूस की योजना

Russia plans to organize F-1 with audience in Sochi
सोच्चि में दर्शकों के साथ एफ-1 के आयोजन की रूस की योजना
सोच्चि में दर्शकों के साथ एफ-1 के आयोजन की रूस की योजना
हाईलाइट
  • सोच्चि में दर्शकों के साथ एफ-1 के आयोजन की रूस की योजना

सोच्चि, 10 जुलाई (आईएएनएस)। रूसी ग्रां प्री के आयाजकों ने शुक्रवार को कहा कि वह दर्शकों के साथ इस सीजन फॉमूर्ला वन के आयोजन की योजना बना रहा है।

आयोजकों ने कहा कि रूसी ग्रां प्री तय कार्यक्रम के अनुसार सोच्चि में 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी और यह कलैंडर की 10वीं रेस होगी।

सोच्चि एफ-1 प्रमोटर के सीईओ ऐलक्सी टिटोव ने कहा, रूस की संघीय सरकार और चैम्पियनशिप प्रबंधन के साथ मिलकर, हमने इस वर्ष रूसी ग्रां प्री के आयोजन के लिए हर संभव प्रयास किया है। यह संभव दर्शकों के लिए एक अविश्वसनीय व्यापक उत्सव होगा।

उन्होंने कहा, रेस में दर्शकों की संख्या साल दर साल अच्छी बनी हुई है और हमें विश्वास है कि इस वर्ष की कठिनाइयां, मोटरस्पोर्ट्स के प्रशंसकों के लिए खास बाधा नहीं बनेंगी। हम सावधानीपूर्वक दर्शकों के सुरक्षित रूप से आने और ओलंपिक पार्क में सभी को देखने के लिए उत्साहित हैं।

- -आईएएनएस

Created On :   10 July 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story