सेमीफाइनल से पहले साइना को नहीं मिला तैयारी का मौका

Saina nehwal did not get time to prepare before semi-final
सेमीफाइनल से पहले साइना को नहीं मिला तैयारी का मौका
सेमीफाइनल से पहले साइना को नहीं मिला तैयारी का मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल को World Badminton Championships के सेमीफाइनल में इसलिए हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनका क्वार्टरफाइनल मैच देर रात को खत्म हुआ और उन्हें रात की पूरी नींद किए बिना सेमीफाइनल खेलने उतरना पड़ा। साइना के कोच विमल कुमार का मानना है कि ऐसे बड़े खेल टूर्नामेंट का शिड्यूल टेलीविजन से प्रेरित नहीं होना चाहिए। 

विमल कुमार ने कहा, ‘मैं साइना के लिए दुखी महसूस कर रहा हूं। उन्हें सेमीफाइनल मैच के लिए खुद को तैयार करने का पर्याप्त समय भी नहीं मिल सका। देर रात के क्वार्टरफाइनल मैच के बाद उन्हें सुबह जल्दी उठकर सेमीफाइनल खेलना पड़ा।’ उन्होंने कहा कि वे इस बारे में आयोजन समिति के टेक्नीकल अधिकारियों से इस बारे में शिकायत करेंगे। उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खिलाड़ी को एक मैच के बाद दूसरे मुकाबले के लिए तैयारी और आराम करने का पर्याप्त समय मिले। हालांकि विमल कुमार ने साइना को पराजित करने वाली जापान की खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा की तारीफ करते हुए कहा कि उसने बेहतर खेला। फिर भी साइन का ट्रैक रिकॉर्ड ओकुहारा के खिलाफ अच्छा रहा है। इसलिए मैं साइना की हार से दुखी हूं। 

गौरतलब है कि साइना को हराने के बाद ओकुहारा ने फाइनल मैच में भारत की पीवी सिंधु को बेहद कांटे के मुकाबले में हराया था। इस मैच पर प्रतिक्रिया देते हुए विमल कुमार ने कहा कि वह एक शानदार मुकाबला था, जिसमें आखिर में कोई नहीं हारा। सिंधु को पहला गेम जीतना चाहिए था। फिर भी दोनों ही खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि सिंधु और साइना दोनों ने बता दिया है कि वे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।

Created On :   28 Aug 2017 10:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story