संधू को टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई से पदक की उम्मीद

Sandhu expects medal from Mirabai at Tokyo Olympics
संधू को टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई से पदक की उम्मीद
संधू को टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई से पदक की उम्मीद
हाईलाइट
  • संधू को टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई से पदक की उम्मीद

गुवाहाटी, 22 जनवरी (आईएएनएस)। भारोत्तोलन में भारत के पहले द्रोणाचार्य अवार्डी विजेता पाल सिंह संधू को उम्मीद है कि अनुभवी महिला वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू आगामी टोक्यो ओलंपिक में देश को पदक दिलाएंगी। संधू ने कहा, भारतीय भारोत्तोलन का भविष्य बहुत ही उज्जवल है। भगवान की कृपा है कि हमारे पास मीराबाई चानू है, जोकि विश्व चैंपियन हैं। 2020 ओलंपिक में वह पोडियम हासिल करेंगी।

संधू ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सराहना करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट से भविष्य में भारत के लिए ओलंपिक पदक के दावेदार निकलेंगे। उन्होंने अगर खेलो इंडिया यूथ गेम्स अगले 10 साल तक और जारी रहता है तो इससे भविष्य में भारत के लिए और ओलंपिक पदक के दावेदार निकलेंगे। अब, गांवों और स्कूलों में यह संदेश गया है कि बच्चों को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में खेलना चाहिए। मुझे लगता है कि खेलो इंडिया एक बहुत अच्छी योजना है।

 

Created On :   22 Jan 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story