वर्ल्डकप 2019 से ठीक पहले भारत दौरे पर आएगी ऑस्ट्रेलिया टीम, पढ़ें पूरा शेड्यूल

- ऑस्ट्रेलियन टीम 24 फरवरी से अपना भारत दौरा प्रारंभ करेगी।
- ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अगले साल जून में शुरू हो रहे वर्ल्डकप से पहले भारत दौरे पर आएगी।
- वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली में 24 फरवरी को होगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अगले साल जून में शुरू हो रहे वर्ल्डकप 2019 से ठीक पहले भारत दौरे पर आएगी। ऑस्ट्रेलियन टीम 24 फरवरी से अपना भारत दौरा प्रारंभ करेगी। इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे और दो टी-20 मैच खेले जाएंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी पुष्टि की।
वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली में 24 फरवरी को खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच हैदराबाद में 27 फरवरी को खेला जाएगा। वनडे सीरीज का तीसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में 2 मार्च को खेला जाएगा। नागपुर में तीसरा वनडे खेलने के बाद दोनों टीमें चौथे और पांचवें वनडे के लिए क्रमश: दिल्ली में 5 मार्च और रांची में 8 मार्च को भिड़ेंगी।
फिलहाल इंग्लैंड दौरे की नाकामी के बाद टीम इंडिया ने एशिया कप में हिस्सा लिया है। इसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 26 सितंबर से सात हफ्ते तक भारत दौरे पर रहेगी। इंडीज टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट, पांच वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी।
ऑस्ट्रेलियन टीम के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल...
वनडे सीरीज -
24 फरवरी, 2019 - पहला वनडे (पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली)
27 फरवरी, 2019 - दूसरा वनडे (राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद)
2 मार्च, 2019 - तीसरा वनडे (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर)
5 मार्च, 2019 - चौथा वनडे (फिरोज शाह कोटला ग्राउंड, दिल्ली)
8 मार्च, 2019 - 5वां वनडे (जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची)
टी-20 सीरीज -
10 मार्च, 2019 - पहला टी-20 (एम। चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु)
13 मार्च, 2019 - दूसरा टी-20 (डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम)
Created On :   28 Sept 2018 11:25 PM IST