सेरेना ने पूरा किया फेडरर का चैलेंज

Serena completes Federers challenge
सेरेना ने पूरा किया फेडरर का चैलेंज
सेरेना ने पूरा किया फेडरर का चैलेंज

डिजिटल डेस्क, न्यूयार्क। सेरेना विलियम्स ने अंतत: रोजर फेडरर के वॉली चैलेंज को कबूल लिया और अपने घर में इसे पूरा भी किया। सेरेना ने एक वीडियो जारी किया जिसमें वे अपने घर में एक दीवार पर अपने रैकेट से गेंद को बिना गिराए मारती नजर आ रही हैं।

सेरेना ने बताया कि उन्होंने यह चैलेंज उसी रैकेट से पूरा किया है जो फेडरर ने होपमैन कप में उन्हें दिया था। उन्होंने लिखा, मैें इस चैलेंज को इतने अच्छे से इसलिए कर पा रही हूं क्योंकि मुझे यह रैकेट रोजर ने कुछ साल पहले होपमैन कप में दिया था।

 

Created On :   17 April 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story