सर्जियो पेरेज का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव, ब्रिटिश ग्रां प्री में नहीं लेंगे हिस्सा
- सर्जियो पेरेज का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव
- ब्रिटिश ग्रां प्री में नहीं लेंगे हिस्सा
डिजिटल डेस्क, लंदन। रेसिंग प्वाइंट ड्राइवर सर्जियो पेरेज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और इसी कारण वह इस सप्ताह के अंत में होने वाली ब्रिटिश ग्रां प्री में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। पेरेज की टीम के मुताबिक गुरुवार को उनका टेस्ट होने के बाद उन्होंने अपने आप को से दूर कर लिया था और सेल्फ-आइसोलेशन में चले गए थे। उनका शाम को दोबारा टेस्ट हुआ जिसमें पता चला कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
फॉमूर्ला-1 और एफआईए ने अपने बयान में कहा है कि स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देश के बाद पेरेज ने अपने आप को क्वारंटीन कर लिया है, वह अधिकारियों के आदेश का पालन करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ब्रिटिश ग्रां प्री के स्थानीय आयोजकों, स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी और एफआईए कोविड-19 प्रतिनिधिमंडल की मदद से पूरी जांच शुरू की जा चुकी है और उनके सभी करीबियों को क्वांरनटीन कर दिया गया है।
Created On :   31 July 2020 2:30 PM IST