इंग्लैंड महिला फुटबाल टीम की कोच बनीं सेरिना विएगमैन

Serina Wiegmann became coach of England womens soccer team
इंग्लैंड महिला फुटबाल टीम की कोच बनीं सेरिना विएगमैन
इंग्लैंड महिला फुटबाल टीम की कोच बनीं सेरिना विएगमैन

डिजिटल डेस्क, लंदन। नीदरलैंड्स महिला फुटबाल टीम की मैनेजर सेरिना विएगमैन को इंग्लैंड महिला फुटबाल टीम का कोच नियुक्त किया गया है। विएगमैन अब सितंबर में फिल नेविल की जगह लेंगी। नीदरलैंड्स की पूर्व मिडफील्डर विएगमैन का इंग्लैंड की महिला फुटबाल टीम के साथ चार साल का करार हुआ है।

एफए ने एक बयान में कहा, हम सेरिना विएगमैन को इंग्लैंड की महिला फुटबाल टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा करके खुश हैं। वह फिल नेविल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अपना पद संभालेंगी। विएगमैन ने कहा, अगले महीने इंग्लैंड की महिला टीम के कोच के रूप में टीम से जुड़ने को लेकर मैं खुश और सम्मानित हूं।

Created On :   15 Aug 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story