सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शमी की वापसी होगी या नहीं, ACU की रिपोर्ट करेगी तय

Shami to be back in Central Contracts if ACU report absolves him
सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शमी की वापसी होगी या नहीं, ACU की रिपोर्ट करेगी तय
सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शमी की वापसी होगी या नहीं, ACU की रिपोर्ट करेगी तय

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी को प्रताड़ित करने के लगे आरोपों के बाद BCCI ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया था, लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमी की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में दोबारा वापसी हो सकती है। दरअसल, बीसीसीआई की एंटी करप्शन यूनिट के प्रमुख नीरज कुमार इस मामले की जांच कर रहे हैं। रिपोर्ट में अगर बोर्ड के आचार संहिता के तहत शमी को मामले में क्लीन चिट मिल जाती है तो, BCCI उन्हें वापस लिस्ट में शामिल कर सकता है।

शमी की निजी जिंदगी से नहीं कोई सरोकार
बीसीसीआई अधिकारी कहते है, ‘बीसीसीआई की हैंडबुक में क्रिकेटरों के लिए आचार संहिता है, जो वित्तीय लेनदेन से संबंधित है। एंटी करप्शन यूनिट सिर्फ मोहम्मद भाई और अलिश्बा से शमी के कथित लेनदेन की जांच कर रहा है। यदि उन्हें इन आरोपों से क्लीन चिट मिल जाती है, तो शमी की तुरंत सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनकी वापसी होगी।" अधिकारी ने साफ तौर पर कहा कि बीसीसीआई का शमी की निजी जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है।

शमी पर लगे हैं ये आरोप
बता दें कि शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने कई लड़कियों के साथ अवैध संबंध रखने और जहां को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे। हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शमी और कई लड़कियों के बीच की गई बातचीत के "स्क्रीन शॉट" शेयर किए थे। साथ ही कुछ लड़कियों के साथ शमी की फोटो भी शेयर की थी। इसके बाद मीडिया के सामने आकर हसीन ने शमी पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप भी लगाए थे और FIR दर्ज कराई थी। शमी पर पैसों के लेनदेन के भी आरोप लगे है।

शमी की सफाई
इसी मामले में मोहम्मद शमी ने सबसे पहले सोशल मीडिया के जरिए इन आरोपों पर सफाई दी थी। शमी ने आरोपों का जवाब देते हुए लिखा था, "हाय मैं मोहम्मद शमी हूं। ये जितनी भी न्यूज हमारी पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही है, ये सब सरासर झूठ है। ये हमारे खिलाफ कोई बहुत बड़ी साजिश हो रही है और ये मुझे बदनाम करने और मेरा खेल खराब करने की कोशिश की जा रही है।" इसके बाद न्यूज चैनल्स को भी इंटरव्यू देकर शमी ने अपने आप को निर्दोष बताया था।

Created On :   16 March 2018 8:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story