शान मसूद बहुत संगठित खिलाड़ी हैं : चोपड़ा

Shan Masood is a very organized player: Chopra
शान मसूद बहुत संगठित खिलाड़ी हैं : चोपड़ा
शान मसूद बहुत संगठित खिलाड़ी हैं : चोपड़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी आकाश चोपड़ा ने कहा पाकिस्तान के बल्लेबाज शान मसूद बहुत संगठित खिलाड़ी हैं। मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की है। चायकाल की घोषणा तक मसूद 151 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन जोफ्रा आर्चर जैसे गेंदबाजों का सामना डटकर किया और एक छोर संभाले रखते हुए पाकिस्तान को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया है।

चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा, शान मसूद शानदार बल्लेबाज हैं। काफी संगठित। मुझे वो काफी पसंद आए। चायकाल की घोषणा तक पाकिस्तान ने आठ विकेट के नुकसान पर 312 रन बना लिए हैं। मसूद ने अभी तक अपनी पारी में 314 गेंदों का सामना किया है और 17 चौकों सहित दो छक्के लगाए हैं। उन्होंने बाबर आजम (69) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी की और फिर शादाब खान (45) के साथ छठे विकेट के लिए 105 रन जोड़े।

 

Created On :   6 Aug 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story