शंतरज : लीजेंड्स टूर्नामेंट में आनंद ने दर्ज की पहली जीत, इससे पहले लगातार 6 बार मिली थी हार

Shantaraj: Anands first win in the Legends tournament
शंतरज : लीजेंड्स टूर्नामेंट में आनंद ने दर्ज की पहली जीत, इससे पहले लगातार 6 बार मिली थी हार
शंतरज : लीजेंड्स टूर्नामेंट में आनंद ने दर्ज की पहली जीत, इससे पहले लगातार 6 बार मिली थी हार
हाईलाइट
  • शंतरज : लीजेंड्स टूर्नामेंट में आनंद को मिली पहली जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथ आनंद का लीजेंड्स टूर्नामेंट में हार का सिलसिला आखिरकार टूट गया। उन्होंने इजरायल के बोरिस गेलफेंड को मात दी। लगातार छह हार झेलने के बाद आनंद ने सातवें मैच में गेलफेंड को 2.5-0.5 से हरा दिया।

आनंद ने पहले राउंड में 45 चालों में जीत हासिल की और दूसरे राउंड में 49 चालों में जीत हासिल की। तीसरा गेम ड्रॉ रहा। वहीं मैग्नस कार्लसन ने अपना जीत का क्रम जारी रखा है और लगातार अपनी सातवीं जीत हासिल की है। उन्होंने रूस के पीटर स्वीलडर को 2.5-1.5 से मात दी।

 

Created On :   28 July 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story