ये दो युवा तेज गेंदबाज बचाएंगे भारत की लाज, तुरंत अफ्रीका बुलाया

डिजिटल डेस्क, जोहानसबर्ग। साउथ अफ्रीका की जमीन पर भारतीय टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने शुरुआती दोनों टेस्ट मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। अपने शुरुआती दोनों मैच हारकर भारत पहले ही सीरीज 0-2 से गंवा चुका है। अब भारतीय मैनेजमेंट ने भारत से 2 नए युवा गेंदबाजों को बुलाया है, जिनके सहारे अब भारतीय टीम अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगी। तीसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहानसबर्ग में खेला जाएगा।
सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए दिल्ली के 25 वर्षीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी और मुंबई के 26 वर्षीय पेसर शार्दुल ठाकुर को बुलाया गया है। दिल्ली के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को दक्षिण अफ्रीका केवल भारतीय बल्लेबाजों के लिए नेट गेंदबाज के रूप में ही नहीं बुलाया गया है, बल्कि घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें भविष्य की संभावना के रूप में भी देखा जा रहा है।
सैनी ने रणजी सत्र में 30 से अधिक विकेट लिये। सेमीफाइनल में उन्होंने बंगाल की बल्लेबाजी को तहस नहस करने में अहम भूमिका निभाई थी। भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले के लिये रविवार से अभ्यास शुरू करेगी।
सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतने के बाद साउथ अफ्रीका अपने तीसरे टेस्ट में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि भारतीय टीम अपनी लाज बचाना चाहेगा। भारतीय मैनेजमेंट के इस बदलाव के बाद सवाल ये है कि क्या इनके जाने से कोई फर्क पड़ने वाला है, क्या टीम इंडिया पटरी पर लौट आएगी और क्या विराट कोहली तीसरे टेस्ट में टीम में बड़े बदलाव करने वाले हैं।
Created On :   19 Jan 2018 11:58 PM IST