क्रिकेट: शशि खन्ना बनीं डीडीसीए की कोषाध्यक्ष

By - Bhaskar Hindi |10 Nov 2020 5:21 AM IST
क्रिकेट: शशि खन्ना बनीं डीडीसीए की कोषाध्यक्ष
हाईलाइट
- शशि खन्ना बनीं डीडीसीए की कोषाध्यक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शशि खन्ना को सोमवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए)का कोषाध्यक्ष निर्वाचित कर लिया गया। शशि ने इस पद के लिए पवन गुलाटी को 44 मतों से हराया। डीडीसीए के सहायक चुनाव अधिकारी एसके मेंदीरात्ता ने यह घोषणा की। मेंदीरात्ता ने तमाम उम्मीदवारों के समक्ष घोषणा की कि जिन पांच पदों के लिए चुनाव होने हैं, उनमें से चार के परिणाम सभी पदों के लिए मतदान सम्पन्न होने के बाद घोषित कर दिए जाएंगे।
मेंदीरात्ता ने कहा कि कोषाध्यक्ष पद के लिए शशि खन्ना को 895 मत मिले जबकि गुलाटी को 851 मत मिले। 30 मत अवैध करार दिए गए। शशि बीसीसीआई के पूर्व एक्टिंग अध्यक्ष सीके खन्ना की पत्नी हैं जबकि गुलाटी भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर के मामा हैं।
Created On :   9 Nov 2020 9:30 PM IST
Tags
Next Story