शादी की 5वीं सालगिरह : 10 साल बड़ी हैं शिखर धवन की ऑस्ट्रेलियन पत्नी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार को भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी शादी की 5वीं सालगिरह बड़ी धूमधाम के साथ मनाई। शिखर धवन ने अपने से दस साल बड़ी तलाकशुदा आयशा मुखर्जी से शादी की है। आयशा मेलबर्न की रहने वाली ब्रिटिश बंगाली हैं। इस मौके पर शिखर धवन ने अपनी पत्नी के लिए लिए ट्विटर पर बेहद इमोशनल मैसेज भी लिखा, जिसे पढ़कर उनकी पत्नी आयशा काफी भावुक हो गईं।
सोमवार को इस खास मौके पर भारतीय टीम के गब्बर ने अपनी पत्नी को काफी रोमांटिक अंदाज में बधाई दी। धवन ने ट्विट किया, ‘हुए पूरे 5 साल हमारी शादी को, लगता है ऐसे कि तुमसे पहले ना कोई जिंदगी थी मेरी, भर दिए इतने रंग कि रंगीन हो गयी ये दुनिया मेरी…हर कदम पर मेरे साथ तू, तू ही मेरी खुशी-तू ही मेरी बात, तुझसे हूं मैं, दिल बहार है हर रात। साथ रहे हमारा जन्मों-जन्मों तक करता हूं ये दुआ, तेरे दर पर झुके सर मेरा, है मेरी ये रजा…तुम्हे पांचवीं सालगिरह मुबारक हो।"
इससे पहले आयशा उस समय चर्चा में आई थीं, जब उनकी तबीयत खराब होने के कारण शिखर ने श्रीलंका का दौरा बीच में छोड़ दिया था। शिखर धवन समय-समय पर अपने बेटे जोरावर की गतिविधियां भी सोशल मीडिया में शेयर करते हैं। अभी उन्होंने ट्वीटर पर अपने घर की टीवी में प्रसारित हो रही मैच की लाइव कवरेज का एक वीडियो शेयर किया था।
शिखर धवन की तरह इंस्टाग्राम पर उनकी पत्नी आयशा ने भी शिखर धवन को इस दिन के लिए बधाई दी है। उन्होंने इस मौके पर अपनी शादी के पलों को याद किया। विश करते हुए लिखा कि हम दोनों सच्चे दोस्त हैं और हम एक दूसरे को मिले, इसके लिए ईश्वर का धन्यवाद।
बता दें कि भारतीय टीम ने रविवार को कानुपर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज़ जीतकर इतिहास रच दिया है। यह सीरीज कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के लिए काफी खास रही है। हाल ही में विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन हासिल कर ली है। जबकि गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर की सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने 7वीं रैंकिंग हासिल कर ली है।
Created On :   30 Oct 2017 11:36 PM IST