कोरोना काल में प्रतियोगिता में लौटने वाली पहली भारतीय बनी श्राबनी नंदा
- कोरोना काल में प्रतियोगिता में लौटने वाली पहली भारतीय बनी श्राबनी नंदा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्प्रिंटर और टोक्यो ओलंपिक की पदक की उम्मीद श्राबनी नंदा, कोरोनावायरस महामारी संकट के बीच प्रतियोगिता में लौटने वाली पहली भारतीय एथलीट बन गई हैं। 29 वर्षीय नंदा, जमैका में एमवीपी ट्रैक क्लब में ट्रेनिंग कर रही हैं। उन्होंने एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने 11.78 सेकेंड का समय निकाला। नंदा के अलावा इस इवेंट में ओलंपिक में हिस्सा ले चुके कुछ और एथलीट्स ने भी थे। इनमें दो बार की ओलंपिक चैंपियन एलीने थॉम्पसन हेराह और शेली एन फ्रेजर प्रीस ने भी भाग लिया।
महिलाओं की 100 मीटर इवेंट में क्वालीफाइंग मानक 11.15 सेकेंड है, लेकिन अगर नंदा इस मानक को हासिल कर भी लेती तो वह ओलंपिक क्वालीफाई नहीं कर पाती क्योंकि विश्व एथलेटिक्स ने नवंबर तक ओलंपिक क्वलीफिकेशन टूर्नामेंट को स्थगित कर रखा है। नंदा ने 2008 में पुणे में कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स में 4 गुणा 400 मीटर रिले टीम में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा वह 2016 रियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जहां वह अपने हीट में छठे स्थान पर रही थी।
Created On :   23 July 2020 7:30 PM IST