चहल TV पर बोले शुभमान और खलील- कोहली और रोहित की तरह फिट होना चाहते हैं

shubhman gill, kuldeep yadav and khaleel ahmed on chahal tv
चहल TV पर बोले शुभमान और खलील- कोहली और रोहित की तरह फिट होना चाहते हैं
चहल TV पर बोले शुभमान और खलील- कोहली और रोहित की तरह फिट होना चाहते हैं
हाईलाइट
  • इस वीडियो में शुभमान गिल
  • खलील अहमद और कुलदीप यादव दिखाई दे रहे हैं।
  • कुलदीप ने कहा कि कोहली और रोहित सभी जूनियर खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
  • भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को चहल TV का एक और वीडियो निकाला।

डिजिटल डेस्क, हेमिल्टन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को चहल TV का एक और वीडियो निकाला। इस वीडियो में शुभमान गिल, खलील अहमद और कुलदीप यादव ने कहा कि वह भारतीय कप्तान विरोट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की तरह फिट होना चाहते हैं। कुलदीप ने कहा कि यह दोनों सीनियर खिलाड़ी सभी जूनियर खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। दरअसल चहल टी.वी एक शॉर्ट वीडियो क्लिप सीरीज है, जिसमें स्पिनर युजवेंद्र चहल खिलाड़ियों से सवाल करते हैं। 

 

 

BCCI ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि यह हमारा चहल TV का लेटेस्ट एपिसोड है। इसमें रोहित शर्मा कैमरा संभाल रहे हैं। वहीं चहल सवाल पूछ रहे हैं। कुलदीप ने कहा, "हमें जो फिटनेस शेड्यूल मिले हैं। वो हम अच्छे से फॉलो करते हैं। इससे हमें काफी मदद मिलती है। मैं काफी एक्सरसाइज तो नहीं करता हूं, पर जीतना करता हूं वो काफी है। यह सब हमने कोहली भाई और रोहित भाई से सिखा है। उनसे काफी युवा प्रेरणा लेते हैं। उनकी फिटनेस देखकर हमें अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है।"

वहीं तेज गेंदबाज खलील ने कहा, "खुद को फिट रखना जरूरी है, क्योंकि कभी भी आपको टीम में मौका मिल सकता है। हमें एक्सरसाइज की हैबिट होनी चाहिए, वो भी उस प्रकार जिस प्रकार हर रोज ब्रश करने की होती है।" जबकि युवा टैलेंट शुभमान गिल ने कहा कि "वह टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं। हम अपने फिटनेस शेड्यूल को फॉलो करते हैं और खुद को फिट रखते हैं।"

बता दें कि इससे पहले चहल TV में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केदार जाधव भी शामिल हो चुके हैं। विराट कोहली तो इससे इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने मजाकिया अंदाज में यहां तक कह दिया कि चहल TV पर आना 39वां शतक बनाने से भी ज्यादा बड़ा अचीवमेंट है। वहीं केदार जाधव ने चहल TV को प्रमोट करते हुए चांद तक ले जाने का वादा किया था।

Created On :   30 Jan 2019 7:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story