अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर ने मारा T-20 का सबसे तेज शतक

डिजिटल डेस्क, पोशेस्ट्रूम। रविवार को दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने T-20 इंटरनेशनल के इतिहास का सबसे तेज शतक मारा है। मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ T-20 मैच में 35 बॉल पर शतक जमाकर क्रिकेट इतिहास रच दिया है। मिलर ने 36 गेंदों पर 7 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 280.55 का रहा। उन्होंने हमवतन रिचर्ड लेवी का रिकॉर्ड तोड़ा है।
आज से पहले साउथ अफ्रीका के ही बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने वर्ष 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए हेमिल्टन में 45 गेंदों पर शतक जड़ा था। उसके बाद तीसरे नंबर पर भी अफ्रीका के ही प्लेयर ने अपना कब्जा जमाए रखा है। तीसरे नंबर पर अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में 46 गेंद पर शतक जमाया था।
T-20 में तेज शतक लगाने वाले शीर्ष 6 बल्लेबाज
बल्लेबाज देश विपक्षी टीम गेंद खेलीं वर्ष
डेविड मिलर दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश 35 2017
रिचर्ड लेवी दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड 45 2012
फाफ डु प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज 46 2015
केएल राहुल भारत वेस्टइंडीज 46 2016
एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड 47 2013
क्रिस गेल वेस्टइंडीज इंग्लैंड 47 2016
अफ्रीका ने जीता मैच
मिलर की इस तूफानी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल हो गई। अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने नाबाद 101 बनाए और हाशिम अमला ने 85 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से मो. सैफुद्दीन और शाकिब उल हसन ने 2-2 विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में अफ्रीका की ओर से दिए 225 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 141 पर ऑलआउट हो गई। अफ्रीका ने यह मैच 83 रन से जीत लिया है। बांग्लादेश की ओर से एक मात्र खिलाड़ी सौम्या सरकार ने ही 44 रन की पारी खेली है। इसके अलावा मेहमुदुल्ला ने 24 और मो. सैफुद्दीन ने 23 रन की पारी खेली। अफ्रीका की ओर से जेपी डुमिनी और फेंगिसो ने 2-2 विकेट चटकाए।
Created On :   29 Oct 2017 11:33 PM IST