दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान, इन्हें मिली जगह

South African tour : BCCI Announce team india for ODI matches
दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान, इन्हें मिली जगह
दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान, इन्हें मिली जगह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान कर दिया है। मुंबई में बैठक के बाद 17 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है। टीम में मोहम्मद शमी और महाराष्ट्र के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है।

बता दें कि इस साल के अंत में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। यहां भारतीय टीम 3 टेस्ट मैच, 6 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी। इस दौरे में पांच जनवरी से 24 जनवरी के बीच तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जबकि, एक फरवरी को पहला वनडे होगा। वहीं, आखिरी वनडे मैच 16 फरवरी को खेला जाएगा। अंत में 18 फरवरी से 24 फरवरी के बीच 3 टी-20 मैच आयोजित किए जाएंगे।

वनडे टीम :
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर।
 


टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। इसमें अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह को जगह मिली है। वहीं दूसरे विकेटकीपर के रूप में पार्थिव पटेल को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक पंड्या को भी टीम में जगह दी गई है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम :
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन. आर. जडेजा, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह।

Created On :   23 Dec 2017 5:29 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story