फुटबॉल: साउथम्पटन स्ट्राइकर लोंग 2 साल के नए करार पर सहमत
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब साउथम्पटन ने फॉरवर्ड शेन लोंग के साथ अपने करार को दो साल और आगे बढ़ा दिया है, जिस पर लोंग ने सहमति प्रकट की है। क्लब ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि आयरलैंड का अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अब 2021-22 सीजन तक क्लब के साथ बने रहेंगे। 33 वर्षीय लोंग 2014 में साउथम्पटन क्लब से जुड़े थे। उन्होंने हाल में टीम के लिए 200वां मैच खेला था।
साउथम्पटन ने एक बयान में कहा, मैं क्लब चलाने के तरीके को पसंद करता हूं। आगे आने वाले समय को लेकर मैं उत्साहित हूं। मैं क्लब को लीग को आगे बढ़ाते हुए देख सकता हूं। मैं उसका हिस्सा बनना चाहता हूं। मैं इसे पूरा करने के लिए खुश हूं। साउथम्पटन लीग की अंकतालिका में 29 मैचों के बाद 14वें नंबर पर है। कोरोनावायरस के कारण लीग मार्च से ही स्थगित है और अब 17 जून से इसकी शुरुआत होने जा रही है।
Created On :   4 Jun 2020 8:01 PM IST