- Dainik Bhaskar Hindi
- Sports
- Southampton striker Long agreed to 2-year new agreement
दैनिक भास्कर हिंदी: फुटबॉल: साउथम्पटन स्ट्राइकर लोंग 2 साल के नए करार पर सहमत

हाईलाइट
- साउथम्पटन स्ट्राइकर लोंग 2 साल के नए करार पर सहमत
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब साउथम्पटन ने फॉरवर्ड शेन लोंग के साथ अपने करार को दो साल और आगे बढ़ा दिया है, जिस पर लोंग ने सहमति प्रकट की है। क्लब ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि आयरलैंड का अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अब 2021-22 सीजन तक क्लब के साथ बने रहेंगे। 33 वर्षीय लोंग 2014 में साउथम्पटन क्लब से जुड़े थे। उन्होंने हाल में टीम के लिए 200वां मैच खेला था।
साउथम्पटन ने एक बयान में कहा, मैं क्लब चलाने के तरीके को पसंद करता हूं। आगे आने वाले समय को लेकर मैं उत्साहित हूं। मैं क्लब को लीग को आगे बढ़ाते हुए देख सकता हूं। मैं उसका हिस्सा बनना चाहता हूं। मैं इसे पूरा करने के लिए खुश हूं। साउथम्पटन लीग की अंकतालिका में 29 मैचों के बाद 14वें नंबर पर है। कोरोनावायरस के कारण लीग मार्च से ही स्थगित है और अब 17 जून से इसकी शुरुआत होने जा रही है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: घटना: टीम पर हुए हमले पर बोले संगकारा- हमारा बस ड्राइवर हीरो था
दैनिक भास्कर हिंदी: यादें: लक्ष्मण ने कहा, भारतीय तेज गेंदबाजी में श्रीनाथ क्रांति लेकर आए थे
दैनिक भास्कर हिंदी: वीटल की स्थिति पर नजर रख रही है मर्सिडीज : वोल्फ
दैनिक भास्कर हिंदी: अश्वेत की मौत: फ्लॉयड के निधन बाद सेरेना का समानता पर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: अगर कोई खिलाड़ी नहीं आ पाता है तो अमेरिका ओपन नहीं होना चाहिए : राजीव राम