साउथैपम्टन टेस्ट : बारिश की भेंट चढ़ा तीसरे दिन के पहले सत्र का खेल
साउथैम्पटन, 15 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच यहां के द एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार के पहले सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया।
बारिश के कारण पहले सत्र में एक भी गेंद फेंकी नहीं जा सकी और समय होता देख अंपायरों ने भोजनकाल की घोषणा कर दी।
मैदान पर अभी भी कवर्स मौजूदा हैं और हल्की बारिश जारी है।
लगातार तीसरे दिन बारिश ने खेलने के समय को बर्बाद किया है। दूसरे दिन पहले सत्र का खेल बारिश के कारण देर से शुरू हुआ था और सिर्फ 15 ओवर फेंके जा सके थे।
खराब रौशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया था। दूसरे दिन स्टम्प्स तक पाकिस्तान ने नौ विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाकर दिन का अंत किया था और इसी स्कोर के साथ उसे तीसरे दिन की शुरुआत करनी है। मोहम्मद रिजवान 60 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनके साथ नसीम शाह एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
रिजवान के अलावा आबिद अली (60) और बाबर आजम (47) ही इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने टिक पाए हैं और बाकी बल्लेबाज विकेट पर पैर नहीं जमा सके।
एकेयू/एसजीके
Created On :   15 Aug 2020 8:30 PM IST