खेल गतिविधियां होंगी शुरू, जिम-पूल के इस्तेमाल पर पाबंदी : रिजिजू
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने सोमवार को कहा कि स्टेडियमों और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सेस में खेल गतिविधियां गृह मंत्रालय और संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के तहत चालू की जाएंगी, लेकिन जिम और पूल के इस्तेमाल पर पाबंदी होगी।
रिजिजू ने ट्वीट किया, मैं खिलाड़ियों और खेल से जुड़े सभी लोगों को यह बताते हुए खुश हूं कि खेल गतिविधियां स्टेडियमों और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्सेस में गृह मंत्रालय और संबंधित राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के तहत चालू की जाएंगी। हालांकि जिम और स्वीमिंग पूल के इस्तेमाल पर अभी भी पाबंदी है।
केंद्र सरकार ने रविवार को चौथे चरण के लॉकाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है, लेकिन कुछ नियम भी जारी किए हैं जिनके मुताबिक, स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स ट्रेनिंग के लिए खोले जा सकते हैं। रिजिजू ने पहले कहा था कि जो खिलाड़ी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं या जिन्हें क्वालीफायर तथा कोई बड़ा टूर्नामेंट खेलना है, उनके लिए चरणबद्ध तरीके से ट्रेनिंग शुरू की जाएगी।
Created On :   18 May 2020 9:00 PM IST