श्रीसंत ने BCCI पर निकाली भड़ास, कहा, 'मैं भीख नहीं मांग रहा हूं'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एस. श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को केरल हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने भले हटा लिया हो, लेकिन लगता है यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को रास नहीं आ रहा है। यही कारण है कि BCCI ने इस फैसले के खिलाफ केरल हाईकोर्ट में अपील करने का निर्णय लिया है। यह जानकारी मिलने के बाद श्रीसंत भड़क गए हैं।
34 साल के तेज गेंदबाज श्रीसंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘@BCCI मैं भीख नहीं मांग रहा, मैं अपनी आजीविका वापस मांग रहा हूं। यह मेरा अधिकार है। तुम लोग भगवान से ऊपर नहीं हो। मैं फिर खेलूंगा।’
उन्होंने कहा, ‘@BCCI यह आप किसी के साथ सबसे बदतर चीज कर सकते हो और वह भी उसके प्रति जो एक बार नहीं, बल्कि बार बार निर्दोष साबित हुआ हो। मुझे नहीं पता कि आप ऐसा क्यों कर रहे हो।’
C mon @bcci this is worst u can do to anyone that too who is proven innocent not just once but again and again..don"t know why u doing this?
— Sreesanth (@sreesanth36) August 11, 2017
श्रीसंत ने टीम इंडिया की ओर से 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में 87, वनडे में 75 और टी20 में सात विकेट उनके नाम पर दर्ज हैं। श्रीसंत 2007 में टी20 वर्ल्डकप और 2011 में वर्ल्डकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रह चुके हैं। केरल के इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच, टेस्ट के रूप में अगस्त 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेला था। गौरतलब है कि BCCI ने 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में कथित भूमिका के लिए श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था। केरल हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने हालांकि पिछले सोमवार को प्रतिबंध हटा दिया था।



Created On :   11 Aug 2017 9:36 PM IST