भारत दौरे के लिए श्रीलंका टेस्ट टीम का ऐलान, समरवीरा को बनाया बल्लेबाजी कोच

Sri lanka team announced for india tour, samaraweera will batting coach
भारत दौरे के लिए श्रीलंका टेस्ट टीम का ऐलान, समरवीरा को बनाया बल्लेबाजी कोच
भारत दौरे के लिए श्रीलंका टेस्ट टीम का ऐलान, समरवीरा को बनाया बल्लेबाजी कोच

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। श्रीलंका बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। श्रीलंका टीम बुधवार को भारत के लिए रवाना होगी। टीम के साथ-साथ कोच का भी ऐलान किया गया है। अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार थिलान समरवीरा को तीन साल के लिए टीम का बल्लेबाजी कोच बनाया गया है।

 

भारत दौरे पर श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज की टीम में वापसी हुई है। मैथ्यूज के साथ धनंजय डि सिल्वा और दासुन शनाका को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है। वहीं बल्लेबाज कुसाल मेंडिस और कुशाल सिल्वा के साथ तेज गेंदबाज नुआन प्रदीप को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। दोनों ने वेस्टइंडीज में अनऑफिशियल टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था। श्रीलंकाई टीम भारत में तीन टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

 

समरवीरा को बनाया श्रीलंका का बल्लेबाजी कोच

श्रीलंका के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज थिलन समरवीरा को नेशनल टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। भारतीय दौरा बतौर बल्लेबाजी कोच समरवीरा का पहला दौरा होगा। श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष थिलांगा सुमतिपाला ने कहा कि समरवीरा को 2019 विश्व कप तक के लिए यह अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीलंका के लिए 81 टेस्ट मैच खेलने वाले समरवीरा ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। वह सोमवार को श्रीलंका पहुंच रहे हैं और इसी के बाद इस करार पर आधिकारिक रूप से हस्ताक्षर किए जाएंगे।

 

टीम इस प्रकार है

दिनेश चांदीमल (कप्तान), दिमुथ करूणारत्ने, धनंजय डि सिल्वा, सादीरा समराविक्रेमा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, रंगना हेराथ, सूरंगा लकमल, दिलरूवान परेरा, लाहिरू गामागे, लक्षण संदाकन, विश्व फर्नांडो, दासुन शनाका, निरोशन डिकवेला और रोशन सिल्वा।

Created On :   5 Nov 2017 11:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story