#SLvsPAK : श्रीलंका ने पाकिस्तान को टेस्‍ट सीरीज में किया क्‍लीन स्‍वीप, रचा इतिहास

Srilanka beat pakistan cricket team from 68 run in 2nt test match in UAE
#SLvsPAK : श्रीलंका ने पाकिस्तान को टेस्‍ट सीरीज में किया क्‍लीन स्‍वीप, रचा इतिहास
#SLvsPAK : श्रीलंका ने पाकिस्तान को टेस्‍ट सीरीज में किया क्‍लीन स्‍वीप, रचा इतिहास

डिजिटल डेस्क, दुबई। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने दिनेश चंदीमल की कप्तानी में पाकिस्‍तान को टेस्‍ट सीरीज में 2-0 क्लीन स्वीप कर दिया है। पहला टेस्ट जीतने के बाद लंकाई टीम ने दूसरे टेस्ट में पाक टीम को 68 रन से शिकस्त दी है। यह पहला मौका है जबकि पाकिस्तान ने अपने ‘दूसरे घर’ संयुक्त अरब अमीरात में कोई सीरीज गंवाई है। इससे पहले यहां खेली गई सभी सीरीज को पाकिस्तान ने ही जीता था। इस जीत से श्रीलंका टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गई है जबकि पाकिस्तान टीम एक पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गई है।

पूरे मैच का हाल
मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका टीम ने दिमुथ करुणारत्ने की 196 रन की शतकीय पारी की बदौलत 482 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई पाक टीम 262 रन पर ही सिमट गई। 220 रन की बढ़त के साथ दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई श्रीलंकाई टीम उम्मीद के विपरीत 96 रन पर ही ऑलआउट हो गई और पाक को 317 रन का टारगेट दिया। टारगेट का पीछा करने उतरी पाक की टीम पांचवें दिन 248 रन ही बना सकी और यह मैच 68 रन से गंवा दिया। पाक की तरफ से दूसरी पारी में असद शफीक ने 112 रन की शतकीय पारी खेली, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए।

क्रिकेट इतिहास में 115 साल पुराना रिकार्ड टूटा
पाकिस्तान ने इस तरह से 2007 के बाद पहली बार कोई घरेलू सीरीज गंवाई है। उसने तब दक्षिण अफ्रीका से अपनी घरेलू सरजमीं पर सीरीज गंवाई थी। श्रीलंका पिछले 115 वर्षों में मैच की तीसरी पारी में 100 से कम स्कोर पर आउट होने के बावजूद जीत दर्ज करने वाली पहली टीम भी बन गई है। उसने अपनी दूसरी पारी में 96 रन बनाए थे। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 482 रन बनाए थे जिसके जवाब में पाकिस्तान 262 रन पर आउट हो गया था।

Created On :   10 Oct 2017 10:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story